November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

जयंती समारोहः झांसी में दस जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे, समाज ने दिया आशीर्वाद

by Som Sahu November 02, 2017  घटनाक्रम 293

  • झांसी में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के साप्ताहिक महोत्सव का समापन
  • समाजसेवियों और स्पर्धा के विजेताओं को  किया गया सम्मानित
  • शोभायात्रा और बारात का नगर में भ्रमण, जगह-जगह हुआ स्वागत

शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
कलचुरी कलवार समवर्गीय महासभा की जिला इकाई की ओर से आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु जयंती साप्ताहिक महोत्सव बुधवार, 1 नवंबर को आदर्श सामूहिक विवाह के साथ संपन्न हो गया। समारोह में दस जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे, समाजबंधुओं ने उन्हें भेंटकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को भी भी पुरस्कृत किया गया।

बाजार इलाइट चौराहे के पास भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर से दस दूल्हों की बारात ने शोभायात्रा के रूप में प्रात: करीब दस बजे कुंजवाटिका के लिए प्रस्थान किया। बारात में सबसे आगे महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं। सभी दूल्हे घोड़ों पर सवार थे। रास्ते में जगह-जगह बारात का भव्य स्वागत हुआ। दोपहर करीब एक बजे बारात कचहरी चौराहा होती हुई कुंज वाटिका पहुंची, जहां वरमाला के बाद सभी जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए।

इस अवसर पर श्री रामस्वरूप राय, श्री अवध बिहारी महाजन, श्री जयप्रकाश राय, श्री रामसिंह राय, श्री जगमोहन महाजन, श्री रविकांत, श्री राजेश महाजन के अलावा महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता सीमा राय, मुग्धा राय, आशा राय, डॉली राय आदि को सम्मानित किया गया। सामूहिक विवाह के बाद समाजबंधुओं ने सामूहिक भोज का लुत्फ लिया।

ये जोड़े बने दंपति
निकेश-ऋतु, लक्ष्मण राय-कपूरी, राहुल राय-ज्योति, विनोद राय-सविता, सुरेंद्र राय-दीप्ति, प्रशांत-पूजा, टीकाराम-रश्मि, वेदप्रकाश-रेखा, मनोज-रश्मि, आकाश-रोशनी।

इसलिए आदर्श हैं सामूहिक विवाह
झांसी जिले के लिए गौरव की बात है कि यहां का जागरूक कलचुरी समाज सामूहिक विवाह जैसे आदर्श आयोजनों की पहल करने वालों में शामिल रहा है। कलचुरी कलवार समवर्गीय महासभा के जिलाध्यक्ष महेश राय ने बताया कि झांसी में कलचुरी समाज के सामूहिक विवाह के आयोजन निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं और आगे भी किए जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि शहरों में कलचुरी समाज संपन्न है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई परिवार निर्धन हैं और ऐसे आयोजनों से उन्हें राहत मिलती है।

नवविवाहित बोले-हम धन्य हुए
खास बात यह है कि दांपत्य सूत्र में बंधे जोड़े भी इस स्वयं को इसलिए धन्य मान रहे हैं कि संपूर्ण समाज ने उन्हें वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया है। दांपत्य सूत्र में बंधे राहुल राय और दीप्ति का कहना है कि ऐसे विवाह समारोह में समाज में छोटे-बड़े के भाव को मिटाते हैं, वहीं निकेश राय और रितु मानते है कि इस तरह के विवाह से दहेज जैसे कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है।

समारोह में मुख्य अतिथि वीरेंद्र राय, अध्यक्ष महेश राय, कार्यवाहक अध्यक्ष नितेंद्र राय, रघुवीर राय, कालका प्रसाद शिवहरे, चंद्रप्रकाश राय, जगमोहन राय, अनिल जायसवाल, प्रशांत राय, रवि राय, ओमप्रकाश राय, सुरेश शिवहरे, अजय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video