by Som Sahu October 20, 2017 घटनाक्रम 628
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
फोम व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे ‘गोल्डन’ के गोदाम में आज देर रात आग लग गई। देर रात फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बता दें कि धर्मेंद्र राज शिवहरे का गोदाम पुलिस लाइन के निकट सुंदर पाड़ा है, जबकि दुकान एमजी रोज पर सुभाष पार्क के सामने काशीनाथ ज्वैलर्स के बगल में स्थित है। आज रात श्री धर्मेंद्र राज मंदिर श्री दाऊजी महाराज में गोवर्धन पूजा के बाद अन्नकूट उत्सव में व्यवस्थाएं संभालने में व्यस्त थे, तभी इस हादसे की सूचना उन्हें मिलीं। वे तत्काल मौके पर पहुंचे।
बता दें कि श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के वरिष्ठ पराधिकारी होने के अलावा जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी है।
Leave feedback about this