by Som Sahu October 20, 2017 घटनाक्रम 369
शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू को सौंपी नगद धनराशि, समिति के लोगों ने अभिमन्यु के पिता से की बात
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा के शिवहरे समाज के लिए यह दीपावली बेहद खास है। इसलिए, कि समाज अब आपसी सहयोग और सद्भाव की उस श्रृंखला से जुड़ रहा है जो भावनाओं और संवेदनाओं के स्तर कलचुरी समाज को एकजुट कर ताकत दे रही है। इस ‘शुभ’ की पहल भी दीपोत्सव में हुई है, यानी इससे समाज को ‘लाभ’ मिलना सुनिश्चित है। दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर आगरा की श्रीराधे सेवा समिति ने उज्जैन के सात वर्षीय अभिमन्यु जायसवाल के बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए 21,000 हजार रुपये की धनराशि शिवहरे वाणी के माध्यम से भेजी है। अभिमन्यु के पिता नीलेश जायसवाल ने सहयोग के लिए श्रीराधे सेवा समिति का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि शिवहरे वाणी पोर्टल ने बीती 13 अक्टूबर को एक खबर प्रकाशित की थी कि उज्जैन का सात वर्षीय अभिमन्यु जायसवाल ब्लड कैंसर जैसी बीमारी से उबरने के बाद अब बोनमैरो बदलने की बेहद महंगी प्रक्रिया से गुजरेगा ताकि ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी दोबारा उस पर हमला न कर दे। इसमें 15 लाख रुपये का खर्चा आना जो उसके केबल आपरेटर पिता श्री नीलेश जायसवाल की क्षमता से बाहर है, खासकर तब जबकि अभिमन्यु के ब्लड कैंसर का इलाज कराने में वह अपना घर, पत्नी के गहने बेच चुके हैं। उज्जैन की समाजसेवी संस्था कर्मसेवा-धर्मसेवा और दैनिक अखबार पत्रिका के सहयोग से सहायता जुटाने का अभियान चलाया गया जिससे 13 अक्टूबर तक 8 लाख रुपये इकट्ठा हो गया था। बाकी सात लाख रुपये की आवश्यकता थी।
आगरा की नवगठित समाजसेवी संस्था श्रीराधे सेवा समिति ने शिवहरे वाणी का यह समाचार पढ़कर सहायता करने की ठान ली। इसकी जानकारी श्री मुकुंद शिवहरे ने शिवहरे वाणी को दी। और, आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में गोवर्धन पूजा से पूर्व 21,000 रुपये की नगद धनराशि नीलेश जायसवाल तक पहुंचाने के लिए शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू को प्रदान की। यह धनराशि श्री नीलेश जायसवाल के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट नंबर 20320553032 यथाशीघ्र डाल दी जाएगी। इस अवसर पर सोम साहू ने मोबाइल फोन से श्री नीलेश जायसवाल और श्रीराधे सेवा समिति के श्री अरविंद गुप्ता (जो मंदिर श्रीराधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष भी हैं) से कराई। श्री अरविंद गुप्ता ने श्री नीलेश को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके पुत्र के पूर्ण स्वस्थ और दीर्घायु होने की दुआ की। श्री नीलेश ने श्रीराधे सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उज्जैन से करीब 700-800 किलोमीटर दूर आगरा से ऐसा सहयोग मिलने की कल्पना तक नहीं थी।
इस अवसर पर श्रीराधे सेवा समिति के श्री अरविंद गुप्ता, श्री मुकुंद शिवहरे (महासचिव मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति), श्री सुनील शिवहरे, श्री धीरज शिवहरे, श्री नीरज शिवहरे, श्री अखिलेश शिवहरे, श्री राहुल शिवहरे, श्री संगम शिवहरे, श्री तरुण शिवहरे, श्री अजय शिवहरे ‘अज्जू भाई’, श्री वीरेंद्र गुप्ता, श्री राजीव गुप्ता, श्री अश्विनी शिवहरे, श्री गोपाल शिवहरे, श्री अरुण शिवहरे के अलावा शिवहरे वाणी के फोटो संपादक श्री अमित शिवहरे उपस्थित थे।
Leave feedback about this