by Som Sahu October 17, 2017 घटनाक्रम 1696
बिजली के तार से फांसी लगाकर जान दी, शव के पास से मिला सुसाइड नोट
शिवहरे वाणी नेटवर्क
भिंड।
नगर के युवा व्यापारी शैलेंद्र शिवहरे ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से कुछ घंटे पहले तक शैलेंद्र ने दिवाली के लिए घर की साफ-सफाई की थी। उसके शव के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि वह अपने ससुर, सास और साले से अपमानित होकर जान दे रहा है।
भिंड की कुशवाह कालोनी में रहने वाले श्री रामजीलाल शिवहरे के 35 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र शिवहरे उर्फ सीपू की भिंड के परेड चौराहे पर शिव इलेक्ट्रिकल्स के नाम से दुकान है। बताते हैं कि रविवार की रात को घर के सभी लोग दीवाली की तैयारी के लिए साफ सफाई कर रहे थे। रात करीब 2 बजे शैलेंद्र ऊपर की मंजिल पर अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी व बच्चे दूसरे कमरे में जाकर सो गए। सुबह साढ़े पांच बजे छोटा भाई अनिल उर्फ कल्लू शिवहरे उसे जगाने गया। कुंडी अंदर से बंद थी, काफी खटखटाने के बाद भी कोई आवाज नहीं आई तो उसने किचन की खिड़की से कमरे में झांका, होश उड़ गए। सीपू का शव बिजली के तार से बने फंदे पर लटका था। परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मुआयना किया कि शैलेंद्र के हाथ से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा थाः-
‘मैं अपने होशो हवास में लिख रहा हूं, समय 23ः46 बजे। परिवार को बता रहा हूं कि किसी से कोई पैसा लूटा और न ही ऐसा कुछ किया है। पैसा सिर्फ 3-4 लोगों पर है। बोनी यूपी का है। कमेटी के रूप में। ससुर सुभाष चंद्र गुप्ता, सास शशि गुप्ता और साले उपेंद्र गुप्ता ने मेरा अपमान किया है, जिससे मैं आहत हूं। अपनी जीवनलीला समाप्त करना चाहता हूं।’
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वृद्ध परिजनों की हालत और भी खराब है। दीपावली से ठीक पहले जीवन में अमावस्या से गहरा अंधेरा छा गया।
Leave feedback about this