by Som Sahu October 12, 2017 घटनाक्रम 520
- मंदिर श्री दाऊजी महाराज मे होगी पूजा-अर्चना और संगोष्ठी, शिक्षाप्रद आयोजन पर जोर ताकि अगले वर्ष से हो भव्य आयोजन
- भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन, महिमा और कलचुरी इतिहास पर केंद्रित सामग्री का फोल्डर जारी होगा, संपूर्ण समाज से भाग लेने की अपील
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा के शिवहरे समाज ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए अपने प्रथमपुरुष भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। 27 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी गई है। चूंकि आगरा में पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है, लिहाजा कार्यक्रम में पूरा फोकस समाज की युवा पीढ़ी को भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन, शौर्य, त्याग और महानता से परिचित करने पर रहेगा।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे की अध्यक्षता मे बुधवार 11 अक्टूबर को हुई एक अहम बैठक में मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति और शिवहरे समाज एकता परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने इस सिलसिले में विचार-विमर्श किया। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सहस्त्रबाहु जयंती समारोह के आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार रखे। अंत में सर्वसम्मत निर्णय यह सामने आया कि पहला आयोजन शिक्षाप्रद ही रखा जाए ताकि युवा पीढ़ी भगवान सहस्त्रबाहु की महानता से परिचित हो, ताकि इस तरह यह कार्यक्रम अगले वर्ष से भव्य समारोह आयोजित करने की परपंरा की नींव डाल सके। हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को सहस्त्रबाहु जयंती मनाई जाती है।
बैठक में तय हुआ कि भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर 27 अक्टूबर को सदरभट्टी स्थिति मंदिर श्री दाऊजी महाराज में समारोह आयोजित किया जाए। समारोह की शुभारंभ प्रातः 9 बजे भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। इसके पश्चात एक संगोष्ठी मंदिर के ही हॉल में आयोजित होगी जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन की महानता की जानकारी समाजबंधुओं को दी जाएगी। अंत स्वल्पाहार होगा।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान सहस्त्रबाहु का एक आदमकद कटआउट लगाया। यह कटआउट जहां मंदिर परिसर में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती समारोह को निर्दिष्ट करेगा, वहीं परिसर में निकट भविष्य में भगवान सहस्त्रबाहु की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित करने की योजना का भी हिस्सा होगा। इस कटआउट से निर्धारित करने में भी सहायता मिलेगी कि अष्टधातु की प्रतिमा की सटीक ऊंचाई क्या होनी चाहिए।
बैठक में तय निर्णयों की जानकारी देते हुए मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के महासचिव श्री संजय शिवहरे ने बताया कि समारोह में समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसके प्रचार पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा समारोह के लिए एक फोल्डर तैयार किया जाएगा जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में अधिक से अधिक जानकारियां समेटने का प्रयास होगा। इस फोल्डर का विमोचन समारोह से एक दिन पूर्व 26 अक्टूबर को मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में मीडिया के समक्ष किया जाएगा। अगले दिन समारोह में आने वाले सभी समाजबंधुओं को ये फोल्डर प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में इन लोगों ने लिया भाग
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समितिः उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री धर्मेंद्रराज शिवहरे (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय जायसवाल संवर्गीय महासभा), श्री अशोक शिवहरे, श्री महेश शिवहरे।
मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समितिः अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, सचिव श्री मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई।
शिवहरे समाज एकता परिषदः शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे (उपसंपादक, शिवहरे वाणी), संयोजक श्री अमित शिवहरे (फोटो संपादक, शिवहरे वाणी), उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता (सर्कुलेशन हैड, शिवहरे वाणी), कोषाध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे (मार्केटिंग हैड, शिवहरे वाणी), प्रवक्ता श्री अमन शिवहरे एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री अंकुर शिवहरे ।
Leave feedback about this