November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

रैंप पर उम्मीदेंः पार्थ बने ‘बेस्ट ड्रेस्डअप’, दिव्यांशी को ‘बेस्ट हेयर’ और ‘बेस्ट वॉक’ अवार्ड

by Som Sahu October 07, 2017  घटनाक्रम 258

  • मुरैना में फैशन कंप्टीशन में समाज के नन्हे बच्चों ने किया कमाल
  • सिंगर देवेंद्र शिवहरे ने गाकर दी किशोर दा और जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि

शिवहरे वाणी नेटवर्क

मुरैना।

फेम इंस्टीट्यूट ऑफ एक्टिंग एंड माडलिंग द्वारा कराए गए फैशन कंप्टीशन में समाज के नन्हे बच्चों ने नाम रोशन किया। 9 साल के पार्थ शिवहरे और 7 वर्ष की दिव्यांशी ने इस स्पर्धा में इतने आत्मविश्वास के साथ कैटवॉक किया, कि जैसे वो पहली बार नहीं बल्कि पहले भी कैटवॉक करते रहे हों। जूनियर राउंड में अपने-अपने वर्ग में दोनों बच्चों ने जजों को प्रभावित किया। पार्थ को जूनियर वर्ग में बेस्ट ड्रेल्डअप, और दिव्यांशी को बेस्ट हेयर्स और बेस्ट वॉक का अवार्ड दिया गया।

स्पर्धा के दौरान प्रतिभाशाली युवा गायक देवेंद्र शिवहरे ने दो गीत प्रस्तुत कर महान सिंगर किशोर कुमार और गजल गायक जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि उक्त दोनों ऑल टाइम ग्रेट सिंगर्सकी पुण्यतिथि अक्टूबर माह में पड़ती है।

कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के बेस्ट ड्रेस्डअप प्रतिभागी मास्टर पार्थ शिवहरे शहर में गांधीनगर निवासी श्री गिरधारीलाल शिवहरे एवं श्रीमती सरोज शिवहरे के पुत्र हैं, मुरैना स्थित एमैनुअल मिशन स्कूल में कक्षा तीन के छात्र हैं। श्री गिरधारीलाल शिवहरे एसबीआई में कार्यरत हैं।

वहीं जूनियर बालिका वर्ग में बेस्ट हेयर्स और बेस्ट वॉक चुनी गई दिव्यांशी भी एमैनुअल मिशन स्कूल में ही कक्षा एक की छात्रा हैं, उनके पापा श्री विनोद शिवहरे निवासी नंदराम गली, मुरैना में साइबर कैफे का संचालन करते हैं, जबकि मम्मी श्रीमती ज्योति शिवहरे हाउसवाइफ हैं। दोनों ही बच्चों के परिजनों ने उनकी कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे आगे भी बच्चों को प्रोत्साहिक करते रहेंगे और उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने में सहायता करेंगे।

     

 

 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video