August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

करवा चौथ क्वीन चुनी गईं श्रीमती प्रीती गुप्ता (शिवहरे)

by Som Sahu October 07, 2017  घटनाक्रम 667

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

हरीबोल सेवा समिति के करवा चौथ सेलीब्रेशन में उभरती फैशन डिजाइनर श्रीमती प्रीती गुप्ता (शिवहरे) को करवा चौथ क्वीन चुना गया है। अतिथिवन में आयोजित कार्यक्रम में करीब दस प्रतिभागियों ने करवा चौथ क्वीन स्पर्धा में भाग लिया था।

श्रीमती नीतू खंडेलवाल, श्रीमती हनी वर्मा और रुचि सिंह ने उन्हें ताज पहनाया।  इस दौरान महिलाओं ने नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियां भी दीं। बता दें कि हाल में होटल डबल हिल्टन ट्री में आयोजित करवा चौथ फेस्ट में श्रीमती प्रीती गुप्ता (शिवहरे) रनरअप चुनी गई थीं। अभिनेत्री महिमा चौधरी और अभिनेता अमन वर्मा ने उन्हें पुरस्कृत किया था। इस इवेंट में श्रीमती प्रीती अपने पति श्री सुबोध शिवहरे के साथ रैंप पर उतरी थीं।

फैशन और ब्यूटी के क्षेत्र में श्रीमती प्रीती गुप्ता (शिवहरे) की उपलब्धियां इस बात को फिर साबित करती है कि एक अच्छी शुरुआत कभी भी, किसी भी उम्र में, किसी भी पड़ाव पर की जा सकती है। आज के दौर में एक महिला को अपने टेलेंट और इच्छा को पारिवारिक जिम्मेदारियों के बोझ में दबा देने के बजाय ऐसा रास्ता निकालना चाहिए, कि दोनों के बीच एक तालमेल स्थापित हो सके।

कोई सहज यकीन नहीं करेगा श्रीमती प्रीती गुप्ता (शिवहरे) के बड़े बेटे स्पर्श शिवहरे ने इस बार नीट में शानदार कामयाबी हासिल की, और इस समय लखनऊ के केजीएमसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीबीएस कर रहे हैं। श्रीमती प्रीती के पति श्री सुबोध गुप्ता दवा व्यवसायी होने के साथ ही शिक्षासेवी भी हैं।

आज श्रीमती प्रीती गुप्ता (शिवहरे) एक फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकी हैं तो इसका श्रेय वह अपने पति श्री सुबोध शिवहरे को देती हैं। वह कहती हैं कि पति के सहयोग और प्रेरणा के चलते ही वह इतना कर पाई हैं। आज भी वह दोनों छोटे बेटों जो नवीं कक्षा के छात्र हैं, की देखभाल के साथ ही फैशन डिजायनिंग के अपने काम को अंजाम दे रही हैं। श्रीमती प्रीती गुप्ता (शिवहरे) कहती हैं कि भविष्य में उनकी योजना अपना एक ऐसा स्टोर खोलने की है, जहां महिलाओं को संस्कृति और परंपरा के दायरे में आधुनिकम परिधान मिल सकें।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    डा. विवेक चौकसे बने एफओआरडीए के अध्यक्ष

    समाचार

    रैंप पर उम्मीदेंः पार्थ बने ‘बेस्ट ड्रेस्डअप’, दिव्यांशी को