by Som Sahu October 05, 2017 जानकारियां, फोटो गैलरी 651
- सिकंदरा-बोदला रोड पर श्रीराम कोल्ड ड्रिंक्स के ओनर हैं लाला शिवहरे, अब आइसक्रीम के क्षेत्र में रखा कदम
- 150 से अधिक फ्लेवर्स, मधुमेह के मरीजों के लिए सुगरफ्री आइसक्रीम, छोटे से लेकर पार्टी पैक तक उपलब्ध
आगरा।
कोल्डड्रिंक के थोक व्यवसायी श्री सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला शिवहरे’ ने बोदला-सिकंदरा रोड पर श्रीराम आइसक्रीम पार्लर खोला है जिसका उदघाटन भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे ने 5 अक्टूबर को फीता काटकर किया। यह पार्लर तेजी से लोकप्रिय हो रही ‘टॉप एन टाउन’ आइसक्रीम का है जहां 150 से अधिक वैरायटीज और फ्लेवर्स की आइसक्रीम विभिन्न पैकों में उपलब्ध हैं।
सत्यप्रकाश शिवहरे उर्फ लाला शिवहरे का बोदला चौराहे से सिकंदरा रोड पर लाल मस्जिद के पास श्रीराम कोल्डड्रिंक्स के नाम से पुराना कारोबार है। अब उन्होंने आइसक्रीम ‘टॉप एन टाउन’ का रिटेल पार्लर शुरू किया है। लाला भाई ने बताया कि शानदार इंटीयर के साथ वातानुकूलित पार्लर इस तरह से तैयार किया गया है कि ग्राहक चाहें तो वहां बैठकर भी आइसक्रीम का लुत्फ ले सकते हैं। कंप्यूटराइज्ड बिलिंग की व्यवस्था कंपनी प्रबंधन द्वारा की गई है, जो कंपनी द्वारा निर्धारित मुनासिब दरों का लाभ ग्राहकों को देने की गारंटी है। भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे ने पार्लर का उदघाटन करने के बाद आइसक्रीम का टेस्ट लिया तो तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने लालाभाई को पार्लर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व लाला शिवहरे ने श्री विजय शिवहरे को बुके देकर उनका स्वागत किया।
उदघाटन समारोह के दौरान रमानी ग्रुप के रीजनल बिजनेस हैड अनुराग उपमन्यु और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर नवीन बोस ने बताया कि रमानी ग्रुप भोपाल आधारित कंपनी है जिसका ‘टॉप एन टाउन’ आइसक्रीम ब्रांड देश में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला आइसक्रीम ब्रांड है। उन्होंने बताया कि ‘टॉप एन टाउन’ का सबसे लोकप्रिय ब्रांड टेरनेडो है जिसमें अन्य प्रचलित फ्लेवर्स के साथ ही डबल चाकलेट, चॉकेलटक्रीम, हैजल नट, अमेरिकन नट जैसे ताजातरीन फ्लेवर्स भी हैं। उन्होंने बताया कि टोरनेडो में सुगरफ्री आइसक्रीम भी है जो अंजीर बादाम और वनीला सुगरफ्री फ्लेवर्स में है यानी टेस्ट और हैल्थ, दोनों का ख्याल इसमें रखा गया है। कंपनी की सबसे शानदार पेशकश है आइसक्रीम केक जो ब्लैकफोरेस्ट और मूवमेंट नाम से दो फ्लेवर्स में 1200 एमएल में आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पार्लर में 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की स्टिक और कप आइसक्रीम है। 110 रुपये से 300 रुपये तक में ब्रिक कोंबो ऑफर के साथ है यानी 750 एमएल की एक ब्रिक के साथ इतनी ही मात्रा की एक ब्रिक फ्री। प्लास्टिक टब्स हैं जो 140 रुपये से 350 रुपये तक की रेंज में हैं। पार्टी पैक 4 और 5 लीटर में उपलब्ध हैं।
उदघाटन समारोह के दौरान शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू, फोटो संपादक अमित शिवहरे, शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अतुल शिवहरे (उपसंपादक शिवहरे वाणी) और सनी शिवहरे ने भी लाला भाई को बधाई देते हुए उनकी सफलता की प्रार्थना की।
Leave feedback about this