by Som Sahu October 02, 2017 घटनाक्रम 208
- मंदिर श्री दाऊजी महाराज में मौजूदा परिस्थितियों में गांधीवाद की प्रासंगिकता पर चर्चा
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
अहिंसा के पुजारी और सत्य के साधक राष्ट्पिता महात्मा गांधी की जयंती पर शिवहरे समाज ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही महात्मा गांधी सच्चे अनुयायी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी पावन स्मरण किया गया। इस अवसर ने शिवहरे समाज के बंधुओं ने बदले वक्त की जरूरतों के मुताबिक सत्य, अहिंसा और धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में 2 अक्टूबर सोमवार को आयोजित समारोह का शुभारंभ मंचासीन गणमान्यों मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत संयोजक श्री केके शिवहरे, मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता और शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यर्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के सचिव श्री संजय शिवहरे द्वारा संचालित समारोह में शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू ने कहा कि मौजूदा हालात में महात्मा गांधी के आदर्श व सिद्धांत और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। लेकिन, अफसोस यह है कि आज दुनिया जहां महात्मा गांधी और उनके आदर्शों याद कर रही है, वहीं हम उन्हें भूलते जा रहे हैं। समाज में हिंसा की प्रवृत्ति बढ़ रही है, सहनशीलता और सहिष्णुता खत्म हो रही है, निश्चित रूप से यह महात्मा गांधी के सपनों का भारत नहीं है। जरूरत इस बात की है कि हम महात्मा गांधी की तस्वीरों और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें भूलने के बजाय उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मंदिर श्री राधाकृष्ण के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि बदले वक्त में गांधीजी की प्रासंगिकता बहस का मुद्दा बन गई है। ऐसे में गांधीजी के आदर्शों को बदली परिस्थितियों के अनुरूप ढालकर अपने जीवन में उतारना चाहिए।
शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे (उप-संपादक शिवहरे वाणी) ने कहा कि महात्मा गांधी और सरदार भगत सिंह जैसे महापुरुषों की वजह से हम आजाद हो सके हैं। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत संयोजक श्री केके शिवहरे ने मौजूदा राजनीतिक माहौल में गांधीवाद के महत्व पर प्रकाश डाला। मंदिर श्री दाऊजी महाराज के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को महात्मा गांधी का सच्चा अनुयायी बताया। साथ ही सभी को आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेता एवं मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजाराम…’ प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
समारोह मे श्री मुन्नालाल शिवहरे कैलोकर वाले, अजय गुप्ता सीए, मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे गोल्डन भाई, सचिव श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस) विजय पवैया, मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, श्री शैलेष शिवहरे, श्री शिवहरे समाज एकता परिषद के कोषाध्य़क्ष श्री अंशुल शिवहरे (मार्केटिंग हैड शिवहरे वाणी), शिवहरे समाज एकता परिषद के प्रवक्ता श्री अमन शिवहरे, लकी शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
Leave feedback about this