October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत

देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में दिलीप सूर्यवंशी, मध्य प्रदेश के सबसे धनवान व्यक्ति

by Som Sahu September 28, 2017  जानकारियांशख्सियत 2363

  • हुरुन इंडिया ने जारी की 2017 के टॉप अमीरों की सूची
  • 2016 में 4349 करोड़ का कारोबार दिलीप बिल्डकॉन का
  • रोचक और प्रेरणादायी है दिलीप सूर्यवंशी की संघर्षगाथा

शिवहरे वाणी नेटवर्क

भोपाल।

मध्य प्रदेश में कलचुरी समाज के प्रमुख हस्ताक्षर और जानी-मानी रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के एमडी दिलीप सूर्यवंशी हुरून इंडिया की देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। सूची में उन्हें मध्य प्रदेश का नंबर-1 अमीर घोषित किया गया है।

खास बात यह है कि हुरून इंडिया की सूची में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी शामिल हैं। सूची में मध्य प्रदेश के चार लोगों को स्थान मिला है जिनमें दिलीप सूर्यवंशी टॉप पर हैं। इस लिहाज से उन्हें मध्य प्रदेश का सबसे अमीर व्यक्ति माना जाएगा।

बता दें कि दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड देश में सड़क निर्माण के क्षेत्र में बहुत तेजी से उभरी है। वर्ष 2016 में इसका कारोबार 4349 करोड़ रुपये का था, जबकि 2012 में यह 1192 करोड़ का कारोबार कर रही थी। पिछले वर्ष ही दिलीप बिल्डकॉन 430 करोड़ रुपये के 1 करोड़  2 लाख 27 हजार 273 इक्विटी शेयर का इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लेकर आई थी।

दिलीप सूर्यवंशी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है और इस रिश्ते से मालामाल बनने का आरोप उन पर लगता रहा है। लेकिन एक पुलिसकर्मी के पुत्र के बिजनेस फील्ड में शीर्ष पर पहुंचने की कहानी कम रोचक नहीं है। यहां तक उनके पहुंचने के पीछे संघर्ष की लंबी गाथा भी है।

60 वर्षीय दिलीप सूर्यवंशी ने 1979 में सिविल इंजीनियरिंग की और फिर अपने भाई के साथ मिलकर सोया बीन एक्स्ट्रेक्शन कंपनी शुरू की। 1988  में, उन्होंने दिलीप बिल्डकॉन के नाम से कंपनी बनाई। छोटे रिहायशी परियोजनाओं, सरकारी इमारतों और पेट्रोल पम्पों का निर्माण शुरू किया। इस व्यवसाय ने उन्हें भारी-भरकम मुनाफा दिलाया और तरक्की के अगले दौर में पहुंचाया। 2000 के दशक की शुरुआत में, एनडीए सरकार ने सड़क निर्माण के टेंडर निकाले तो उन्होंने दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी बनाकर छोटे ठेकों के साथ, सड़क निर्माण गतिविधियों में कदम रखा। और, इस पथ पर कंपनी इतना आगे बढ़ गई कि आज कंपनी के ऑर्डर बुक में 1,700 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट हैं।

आज दिलीप बिल्डकॉन की पहचान सबसे प्रभावी सड़क निर्माण कंपनी के रूप में है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक, कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (आरओसीई) 26.6 प्रतिशत है और इक्विटी पर रिटर्न 41.73 प्रतिशत है। यह इस क्षेत्र की किसी कंपनी के लिए सबसे ज्यादा है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video