by Som Sahu September 22, 2017 घटनाक्रम 703
- शिवहरे महिला समिति ने शाहगंज स्थित गौशाला में गायों को खिलाया चारा, गुण और हरी सब्जियां
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
शिवहरे महिला समिति की सदस्याओं ने शुक्रवार को नियमित रूप से गौसेवा का संकल्प लिया। समिति की सदस्याओं ने शाहगंज में कोठी मीना बाजार स्थित गौशाला में गायों को चारा, गुड़ और हरी सब्जियां खिलाईं। समिति की सदस्याओं ने इस दौरान गौशाला प्रबंधन से बात कर गायों के रखरखाव की जानकारी ली, और गौशाला की आवश्यकताओं को जाना-समझा। समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे ने बताया कि गौसेवा हमारे हिंदू धर्म का अंग है। ऐसा माना जाता है कि गाय में हमारे सभी देवी-देवता निवास करते हैं, जो गाय की सेवा से प्रसन्न होते हैं। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मीना गुप्ता और श्रीमती सुचेता शिवहरे ने सभी सदस्यों से प्रतिदिन गाय की सेवा करने का आह्वान किया है।
कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना शिवहरे, श्रीमती शोभा शिवहरे, श्रीमती अनुराधा शिवहरे, श्रीमती राधा शिवहरे, श्रीमती छाया शिवहरे, श्रीमती अंजना शिवहरे, श्रीमती प्रेरणा शिवहरे, श्रीमती डौली शिवहरे, श्रीमती उपासना शिवहरे, श्रीमती पिंकी शिवहरे, श्रीमती दीपा शिवहरे, श्रीमती रेखा शिवहरे, श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती रूबी शिवहरे, श्रीमती रचना शिवहरे, श्रीमती चमन शिवहरे, श्रीमती सपना शिवहरे, श्रीमती नेहा शिवहरे, श्रीमती नीलम शिवहरे, श्रीमती अंजलि शिवहरे, श्रीमती रश्मि शिवहरे एवं श्रीमती शशि शिवहरे उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this