August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

डांडिया पर थिरकीं शिवहरे महिलाएं

by Som Sahu September 13, 2017  घटनाक्रम 2565

  • होटल मोती पैलेस में शिवहरे महिला समिति का नवरात्र समारोह में डांडिया उत्सव

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

शिवहरे महिला समिति की सदस्य महिलाओं ने आज होटल मोती पैलेस में जमकर डांडिया किया। मौका था नवरात्र स्वागत एवं डांडिया उत्सव का। पारंपरिक परिधानों में आईं शिवहरे महिलाओं ने लोकप्रिय डांडिया और गरबा गीतों की धुनों पर जमकर अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। माहौल ऐसा बना कि उम्र के दायरे टूट गए और कुछ उम्रदराज महिलाएं भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं।

बता दें कि चालू के अगले पखवाड़े से नवरात्र शुरू हो जाएंगे। हर साल के विपरीत इस बार कार्यक्रम को नवरात्र से पहले ही रखा गया ताकि सदस्य महिलाएं अपने-अपने घरों में देवी की पूजा अर्चना और उपवास पूर्ण समर्पण भाव से कर सकें। कार्यक्रम में पहले विभिन्न गेम्स खेले गए।

इसके बाद माता की भक्ति पर आधारित लोकप्रिय फिल्मी तथा गैर फिल्मी भजनों की तर्ज पर डांडिया खेलकर मां शेरोवाली की आराधना की। डांडिया दौर शुरू हो गया जो देर शाम तक चला। इसके पश्चात सभी महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ लिया।

कार्यक्रम में शिवहरे महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे, संयोजिका श्रीमती मीना गुप्ता, श्रीमती उपासना शिवहरे. श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती रचना शिवहरे, श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती शालिनी शिवहरे, श्रीमती शोभा शिवहरे, श्रीमती अंजना शिवहरे, श्रीमती नीलम शिवहरे, श्रीमती अर्चना शिवहरे, श्रीमती नेहा शिवहरे, श्रीमती निधि शिवहरे, श्रीमती अनुराधा शिवहरे, श्रीमती सपना शिवहरे, श्रीमती चमन शिवहरे, श्रीमती रूबी शिवहरे, श्रीमती डौली शिवहरे, श्रीमती प्रेरणा शिवहरे, श्रीमती छाया शिवहरे, श्रीमती राधा शिवहरे समेत सभी सदस्य महिलाओं ने भागीदारी की।

जैसा कि शिवहरे महिला समिति में व्यवस्था की गई है कि हर मासिक बैठक एक थीम पर आधारित होती है जिसका निर्धारण बैठक का व्यय वहन करने वाली दो महिलाएं करती हैं। हर बैठक में दो महिलाओं की किटी खुलती है, और अगली बैठक का व्यय उन्हीं दो महिलाओं को करना होता है।यह अनोखी परंपरा शिवहरे महिला समिति के गठन से जारी है और इसी आधार पर मासिक बैठकें आयोजित की जाती हैं।  पिछली मासिक बैठक में श्रीमती रश्मि गुप्ता पत्नी श्री तरुण गुप्ता और श्रीमती उपासना शिवहरे पत्नी श्री शैलेश शिवहरे के नाम किटी खुली थी, लिहाजा यह आयोजन उनके जिम्मे रहा।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video