by Som Sahu September 07, 2017 घटनाक्रम 180
- एमपी के कृषि मंत्री की अपील पर लोगों ने दिल खोलकर किया दान
- लगभग 40 लाख रुपये की लागत से छह महीने में तैयार होगा प्रवेश द्वार
शिवहरे वाणी नेटवर्क
बालाघाट।
बालाघाट के कलचुरी बंधुओं का एक अहम प्रयास अंततः अपने मुकाम के नजदीक आ ही गया। नगर में भगवान सहस्त्रबाहु प्रवेश द्वार निर्माण का सपना पूरा होने वाला है। प्रवेश द्वारा मोतीनगर रोड स्थित अंबेडकर चौक पर एलआईसी कार्यालय के समीप बनाया जाएगा जहां बुधवार 6 सितंबर को मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने भूमिपूजन कर इसी आधारशिला रखी। सर्ववर्गीय कलार समाज के अध्यक्ष श्री अमृतलाल धुवारे ने बताया कि प्रवेश द्वार की अनुमानित लागत लगग 40 लाख रुपये है और इसका निर्माण छह माह में पूरा कर लिया जाएगा।
जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के तत्वावधान में हुए भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसे ने अपने उदबोधन में समाज के लोगों से इस कार्य के लिए स्वेच्छा से दान देने का अनुरोध करते हुए स्वयं एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके बाद श्री अमृतलाल धुवारे, श्री शिव जायसवाल, श्री यशवंत पिपलेवार, श्री राकेश सेवईवार, श्री संतोष जायसवाल, श्री समीर जायसवाल, श्री नरेंद्र धुवारे ने भी एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश पाठक ने 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया।
समारोह की अध्यक्षता बालाघाट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री अनिल धुवारे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा बिसेन, श्रीमती वीणा कनोजिया, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, श्रीमती निशी पशीने, श्री राजेश पाठक उपस्थित रहे। प्रवेश द्वार निर्माण समिति अध्यक्ष समीर जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्री संतोष जायसवाल, श्री शिव जायसवाल, श्री सूरज दौने, श्री यशवंत पिपलेवार, श्री केवल सोनेकर, श्री महेश डोहरे, श्री वासुदेव देशमुख, श्री नरेन्द्र धुवारे, श्री शिवाजी बावीसताले, श्री राकेश सेवईवार, श्री नीलू पिपलेवार, श्री राजेश सेवईवार, श्रीमती मंजूषा शिवहरे, श्रीमती वंदना पिपलेवार, श्रीमती सरिता सोनेकर, प्रोफेसर रविन्द्र सोनवाने, डीपी चौरागढ़े, युवराज धुवारे, हुकूमचंद धुवारे, रामभरोस गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Leave feedback about this