by Som Sahu September 05, 2017 जानकारियां 1635
- जल्द गठित होगी संपूर्ण कार्यकारिणी, क्लोज ग्रुप से एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगी महिला
- महीने में एक बार होगी जनरल मीटिंग, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आय़ोजनों में रहेगी भागीदारी
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति की महिला शाखा श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति का आज मंगलवार (5 सितंबर) को विधिवत गठन कर दिया गया। मंदिर परिसर में हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती उपासना शिवहरे के नाम पर सर्वसम्मति की मोहर लग गई। श्रीमती नीरज शिवहरे को सचिव और श्रीमती अर्चना शिवहरे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समिति के अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति भी जल्द कर दी जाएगी।
बता दें कि मंदिर श्री दाऊजी महाराज के 125 साल के इतिहास में पहली बार महिला समिति का गठन हुआ है। महिला समिति के गठन को समाज की इस धरोहर के साथ ही धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति को शुभकामनाएं प्रदान कीं। साथ ही उम्मीद की है कि महिला समिति के नेतृत्व में मंदिर परिसर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही भावी पीढ़ी को मंदिर के महत्व एवं उसके संरक्षण के प्रति जागरूक करने में भी यह समिति सहायक होगी।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे पत्नी श्री शैलेष शिवहरे कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं में सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि सेवा क्षेत्र में उनका अनुभव अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों के कुशल निर्वहन में उनके लिए मददगार होगा। सचिव चुनी गईं श्रीमती नीरज शिवहरे होटल जिज्ञासा पैलेस के स्वामी श्री आशीष शिवहरे की धर्मपत्नी हैं जबकि कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना शिवहरे टॉयज ट्रेडर श्री शिवकुमार शिवहरे की धर्मपत्नी हैं। बैठक में तय किया गया कि समिति की प्रत्येक माह जनरल मीटिंग होगी, इसके अलावा ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे समिति का हर सदस्य एक-दूसरे के संपर्क में रहेगा। इसके लिए व्हाट्सअप का एक क्लोजग्रुप भी बनाया जा सकता है, जिसके जरिये सदस्य एक-दूसरे के साथ अपने विचारों को शेयर कर सके, साथ ही कार्यक्रमों की सूचनाएं भी शेयर होती रहें। अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे ने बताया कि जल्द ही संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। आज की बैठक में श्रीमती संध्या शिवहरे, श्रीमती आरती गुप्ता, श्रीमती ज्योति शिवहरे, श्रीमती रूबी शिवहरे, श्रीमती मंजू शिवहरे, श्रीमती नीतू शिवहरे, श्रीमती डॉली शिवहरे, श्रीमती पायल शिवहरे, श्रीमती बीना शिवहरे, श्रीमती नेहा शिवहरे, श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती शीतल शिवहरे समेत समाज की कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this