February 23, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शिवहरे गली को राहत की उम्मीद, बाड़े की खस्ताहाल दीवार गिराई, जल्द पूरा होगा पुनर्निर्माण

by Som Sahu August 27, 2017  घटनाक्रम 339

  • भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे से मिले शिवनहरे गली के लोग, तब काम दुबारा शुरू हुआ 

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

हादसों के जोखिम में जी रहे शिवहरे गली में रहने वाले शिवहरे बंधुओं को जल्द ही कुछ राहत मिल जाएगी। रविवार को शिवहरे गली के लोगों ने भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे से भेंट कर गली की गंभीर हालत से एक बार फिर अवगत कराया। जिसके बाद श्री विजय शिवहरे ने नगर निगम के अधिकारियों से बात कर तत्काल काम शुरू कराया। रविवार को गली के बाड़े की गिरासु दीवार को गिरा दिया गया। जल्द ही इसका पुनर्निर्माण शुरू हो जाएगा।

बता दें कि नाई की मंडी स्थित शिवहरे गली में बीती 20 अगस्त को श्रीकृष्ण के छठ उत्सव के दौरान जमीन धसक गई थी जिसमें गिरकर छह लोग घायल हो गए थे। एक बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि उत्सव उस समय समाप्त हो चुका था और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। जबकि हादसे से कुछ देर पहले तक हादसे वाली जगह पर कई महिलाएं बैठकर उत्सव का आनंद ले रही थीं। हादसे के अगले दिन ही भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे स्थानीय विधायक श्री योगेंद्र उपाध्याय को लेकर साथ गली में आए और हालात का जायजा लिया। नगर निगम, जल संस्थान और टोरंट पॉवर के अधिकारियों को भी वहीं बुला लिया गया और वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द काम शुरू कराने को कहा गया था। उसी दिन नगर निगम की ओर से कई ट्रैक्टर रेत, रोड़ी और मलबा भिजवाकर उसे गड्ढे में भरवा दिया गया था। लेकिन उसके बाद काम की रफ्तार सुस्त पड़ गई।

समस्या ज्यों कि त्यों बनी रही, नाली का पानी बाड़े की जमीन पर मरता रहा। हालत यह हो गई थी कि बाड़े की दीवार का एक हिस्से के नीचे से जमीन खिसक गई औऱ दीवार अधर पर टिक गई, जो कभी भी गिर सकती थी। इस बीच पानी मरते रहने के कारण गली की सड़क के नीचे की जमीन की मिट्टी भी कटने लगी थी। बड़े हादसे का अंदेशा भांपते हुए गली के लोग आज सुबह श्री विजय शिवहरे से मिले, जिसके बाद काम पुनः चालू हो गया है। श्री विजय शिवहरे से मिलने वालों में श्री मुन्नालाल शिवहरे, श्री संजय शिवहरे, श्री सुनील शिवहरे (पप्पू भाई), श्री सुगम शिवहरे, श्री सुंदरम शिवहरे और अन्य कई लोग शामिल थे।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video