by Som Sahu August 22, 2017 घटनाक्रम 459
- भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे और स्थानीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने शिवहरे गली का किया दौरा, लोगों ने बताई समस्याएं
- टोरंट पॉवर और नगर निगम के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण को कहा, भाजपा नेता कुलभूषण शिवहरे रामभाई भी रहे मौजूद
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने मंगलवार 22 अगस्त की सुबह स्थानीय भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय के साथ नाई की मंडी में हल्कामदन स्थित शिवहरे गली का दौरा किया और बीती देर शाम हुए हादसे की जानकारी ली। इस दौरान टोरंट पॉवर और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि बीती शाम शिवहरे गली के बाड़े में भगवान श्रीकृष्ण के छठ उत्सव के दौरान जमीन धंस गई थी जिसमें छह लोग घायल हो गए थे। गनीमत रही कि उत्सव समाप्त हो चुका था और उस जगह कुछ ही लोग स्थित थे। उत्सव के दौरान हादसे वाली जगह पर महिलाएं बैठकर कीर्तन कर रही थीं।
गली में रहने वाली शिवहरे समाज के लोगों ने श्री विजय शिवहरे और श्री योगेंद्र उपाध्याय को बताया कि टोरंट पॉवर और नगर निगम की लापरवाही की वजह से पूरी गली किसी बड़े हादसे के मुहाने पर है। लोगों ने बताया कि गली मे पुरानी पड़ी सीवर लाइन चोक रहती है और पानी जमीन में मरता रहता है। करीब एक साल पहले टोरंट पॉवर द्वारा की गई खुदाई के बाद से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लगातार पानी मरने के कारण जमीन की मिट्टी अंदर ही अंदर कट रही है। जो हादसा बीती शाम हुआ, वह कभी भी फिर हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने नेताद्वय को बाड़े के बाहर वह जगह भी दिखाई जहां से नाली का पानी लगातार जमीन में रिस रहा था जिसकी वजह से कल हादसा हो गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गली की सड़क का एक हिस्सा नीचे से खोखला होता जा रहा है। और इससे यहां कई मकानों को खतरा पैदा हो गया।
दोनों नेता बाड़े मे भी गए जहां 12 फुट की गहराई में और करीब 15 वर्ग फुट के दायरे में जमीन धसकने के कारण एक बड़ा गड्ढा बन गया था। गड्ढे में लगातार मिट्टी के ढाय गिर रहे हैं। सड़क से लगी साइड पर वहां सीवर का पानी रिसता हुआ भी साफ नजर आ रहा था। दोनों नेताओं ने श्री निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता राम भाई भी साथ थे। इसके बाद दोनों नेताओं ने श्री अशोक शिवहरे पुत्र स्व. श्री लज्जाराम शिवहरे से भी मुलाकात की जो कल हुए हादसे में घायल हो गए थे। उनके पैर में गंभीर चोट आई है।
इसके बाद दोनों नेताओं ने श्री सतीश शिवहरे ठेकेदार की बैठक में टोरंट पॉवर और नगर निगम के अधिकारियों से पूरे मामले में बात की। विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि गली की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि भविष्य में ऐसे किसी हादसे की पुनरावृत्ति न हो सके। श्री विजय शिवहरे ने बताया कि वह आलाल अधिकारियों के सामने भी पूरा बात रखेंगे। उन्होंने अफसरों से कहा कि वे शिवहरे गली की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। इस दौरान भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई भी मौजूद रहे। इस दौरान श्री सतीश शिवहरे, श्री मुन्नालाल शिवहरे, श्री संजय शिवहरे, श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, गोर्की भाई, शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे, श्री विनय शिवहरे, सुश्री लवली शिवहरे समेत गली के लोग मौजूद रहे। भाजपा सुभाष मंडल अध्यक्ष राजेश सक्सेना पिंकी, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश धाकड़, नीतेश शिवहरे भी उपस्थित रहे।
Leave feedback about this