November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शि.स.ए.प. के कोषाध्यक्ष अंशुल शिवहरे पर हमला

by Som Sahu August 21, 2017  घटनाक्रम 554

  • भगवान टाकीज के निकट उनके प्रतिष्ठान केके एंटरप्राइजेज में घुसकर किया हमला
  • शिवहरे समाज एकता परिषद की टीम मौके पर पहुंची, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

शिवहरे समाज एकता परिषद (शि.स.ए.प.) के कोषाध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे पर आज दोपहर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही शिवहरे समाज एकता परिषद की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और फिर हरीपर्वत थाने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री केके शिवहरे के पुत्र श्री अंशुल शिवहरे जेके टायर के डीलर हैं और भगवान टाकीज चौराहे के पास एमजी रोड पर केके एंटरप्राइजेज के नाम से उनका कार्यालय है। आज दोपहर करीब 12.40 बजे एक एक्टिवा पर सवार दो युवक उनके प्रतिष्ठान में आए। उनके साथ एक अन्य युवक पल्सर गाड़ी पर आया। तीनों लोग श्री अंशुल शिवहरे पर पल्सर के टायर की वापसी का दबाव बनाने लगे। श्री अंशुल शिवहरे ने उन्हें कंपनी के नियमों का हवाला देते हुए टायर बदलने में असमर्थता व्यक्त की तो ये लोग बुरी तरह गाली गलौज करने लगे, और देखते ही देखते अंशुल शिवहरे पर हमलावर हो गए। श्री अंशुल शिवहरे के कर्मचारी ने बीचबचाव कराने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। इस पर श्री अंशुल शिवहरे ने तत्काल 100 नंबर पर फोन कर मामले की सूचना दी। इस पर हमलावर वहां से भाग निकले। हमले की जानकारी मिलते ही शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे, संयोजक श्री अमित शिवहरे, महासचिव कुलदीप शिवहरे, अमित शिवहरे (ताजगंज) समेत टीम के अन्य सदस्य और शिवहरे समाज एकता परिषध के संरक्षक एवं शिवहरे वाणी के संपादक श्री सोम साहू भी पहुंच गए। सभी लोगों ने थाना हरीपर्वत जाकर मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। खास बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम श्री अंशुल शिवहरे के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। हमलावरों के एक्टिवा स्कूटर का नंबर यूपी80एई-9030 की जानकारी भी पुलिस को दे दी गई है। शिवहरे समाज एकता परिषद ने हमलावरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video