November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

छठी उत्सव के दौरान शिवहरे गली का बाड़ा धंसा, छह घायल

by Som Sahu August 21, 2017  घटनाक्रम 749

15 फुट के दायरे में बना 12 फुट गहरा गड्ढा, बड़ा हादसा टला

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

हल्का मदन, नाई की मंडी स्थित शिवहरे गली के बाड़े में सोमवार देर शाम भगवान श्री कृष्ण के छठ महोत्सव के दौरान जमीन धसने से छह लोग घायल हो गए। जमीन करीब 12 फुट नीचे धंस गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त उस जगह अधिक लोग नहीं थे, वरना बड़ी हानि हो सकती थी।

शिवहरे गली बाड़े के मंदिर में आज भगवान श्रीकृष्ण का छठी उत्सव मनाया जा रहा था। शाम 5 बजे से महिलाओं का भजन कीर्तन शुरू हुआ। शाम सात बजे प्रसाद वितरण चल रहा था, इसी दौरान मंदिर के ठीक बगल वाली जगह पर महिलाओं को जमीन हिलने का अहसास हुआ। महिलाओं ने वहां मौजूद श्री सतीश शिवहरे को इससे अवगत कराया। बताते हैं कि श्री सतीश शिवहरे के पुत्र सुगम शिवहरे (लल्लू भाई) ने वहां जाकर देखा, महिलाओं की बताई जगह पर जैसे ही उन्होंने पांव रखा, जमीन धडाम से नीटे धंस गई। देखते ही देखते उस जगह के आसपास 15 वर्ग फुट के दायरे में जमीन धसक गई और करीब 12 फुट गहरा गड्ढा बन गया। वहां मौजूद छह लोग उस गड्ढे में जा गिरे।

हादसे में श्रीमती कमलेश शिवहरे पत्नी श्री शशि शिवहरे, श्री सुगम शिवहरे पुत्र श्री सतीश शिवहरे, श्री अशोक शिवहरे पुत्र स्व. लज्जाराम शिवहरे समेत छह लोग घायल हो गए। वहां मौजूद समाज के लोगों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। बता दें कि हल्कामदन स्थित शिवहरे गली के इस बाड़े का प्रयोग सामाजिक कार्यों के लिए किया जाता है. यहां एक मंदिर भी गली के निवासियों ने बनवाया है। बताते हैं कि करीब 20 साल पहले बाड़े में वैष्णो देवी की गुफा बनवाई गई थी। तब झांकी के निर्माण के लिए जमीन को करीब 10-12 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था., जिसे बाद में मिट्टी डालकर भरवा दिया गया और फर्श बनवा दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि बगल से जा रही नाली का पानी मरने के कारण धीम-धीमे मिट्टी कट गई और अंदर से खोखली हो गई जिससे यह हादसा हो गया।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video