by Som Sahu August 21, 2017 घटनाक्रम, फोटो गैलरी 332
- मंदिर श्री राधाकृष्ण में छठी महोत्सव में सुंदरकांड का पाठ एवं भव्य आरती
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव की स्मृतियां वहां उपस्थिति लोगों के जेहन में लंबे अर्से तक बनी रहेंगी। भगवान राधाकृष्ण की दिव्य प्रतिमाओं का दिव्य श्रृंगार जहां देखते ही बन रहा था, वहीं ‘राम’ ने सुंदरकांड का पाठ कर हनुमान के प्रति आस्था और भक्ति की ऐसा धारा प्रवाहित की, कि लोग देर रात तक उसमें गोते लगाते रहे। ‘राम’ यानी ‘राम भाई’ यानी श्री कुलभूषण गुप्ता के मधुर कंठ और सधे हुए सुरों में सुंदरकांड के श्रवण का पुण्य प्राप्त करने के बाद भगवान की भव्य आरती ने समारोह में चार चांद लगा दिए। अंत में कड़ी चावल और मीठी नुक्ती का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरित किया गया।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण में समारोह का आयोजन शाम पांच बजे से हुआ। नाई की मंडी सुंदरकांड भक्त मंडल के श्री विनोद पंडित ने स्तुतियां गाकर हनुमानजी का आह्वान किया। इसके बाद जब मंडल के मुख्य गायक श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई सुंदरकांड शुरू किया, तो भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित हो गई। सुंदरकांड जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, रामभाई की श्रीवाणी में भक्ति, तेज, प्रताप और बल स्वत: बढ़ता गया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित लोग सुध-बुध खोकर भगवान श्रीराम के पुरुषार्थ एवं भक्त हनुमान की शक्ति और विजय के बखान में लीन हो गए। मां सीता की खोज में हनुमान के लंका प्रस्थान, वहां सीताजी से मिलने और लंका दहन कर लौटने के घटनाक्रमों का वर्णन और बीच-बीच में प्रभु को समर्पित भजनों के गायन ने ऐसा समां बाधां कि कब रात हो गई, पता ही नहीं चला।
सुंदरकांड के बाद भव्य आरती का आयोजन किया गया। जिसके बाद कड़ी-चावल का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरित हुआ। व्यवस्थाएं मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, श्री मुकुंद शिवहरे, श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, श्री बिजनेश शिवहरे, श्री धीरज शिवहरे, श्री अखिलेश शिवहरे, श्री विनय शिवहरे ने संचालित कीं। समारोह में शिवहरे बंधुओं बड़ी संख्या मे परिवार के साथ उपस्थिति रही।
Leave feedback about this