by Som Sahu August 20, 2017 घटनाक्रम 156
- मनीष राय को युवा इकाई की कमान, नवगठित इकाई ने कलचुरि सेना के लक्ष्यों के प्रति जताया संकल्प
शिवहरे वाणी नेटवर्क
विदिशा।
कलचुरि समाज को एकजुट करने और सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में कई अभिवन प्रयोग कर चुकी कलचुरि सेना अब लोकप्रियता के साथ नित विस्तार भी पा रही है। इसी श्रृंखला में रविवार 20 अगस्त को विदिशा में स्थानीय समाजबंधुओं की बैठक में सर्वसम्माति से जिला इकाई का गठन किया गया, जिसकी कमान श्री नीलेश राय को सौंपी गई है। वहीं मनीष राय को कलचुरि सेना की युवा इकाई का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
कलचुरि सेना के संस्थापकों में शामिल श्री विपिन राय जानकारी दी कि बैठक मेंं श्री मुकेश चौकसे (सरपंच-अंडिया), श्री संजय चौकसे (नटेरन) एवं श्री अशोक चौकसे को कलचुरि सेना की जिला इकाई का संरक्षक मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री सहस्त्राबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना कर की गई। इस अवसर पर कलचुरि सेना भोपाल से श्री कौशल राय, श्री विपिन राय, श्री सुधीर राय, श्री आशीष राय, श्री राजेंद्र राय, श्री राजेश राय, श्री संजय चौकसे ने नवगठित जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कलचुरि सेना की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और लक्ष्य-2018 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
नवगठित जिला इकाई के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने कलचुरि सेना के लक्ष्यों के प्रति अपने संकल्प को व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री हरिनारायण चौकसे, श्री संतोष राय, श्री संतोष चौकसे, श्री देवेंद्र मालवीय एवं बड़ी संख्या में स्थानीय कलचुरि बंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this