by Som Sahu August 19, 2017 घटनाक्रम 1275
- अपने शहर आगरा में राजपुर चुंगी में बाबा केक एंड कैफे का शुभारंभ
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
चैनल सब टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘चिड़ियाघर’ में गधा प्रसाद की भूमिका कर घर-घर लोकप्रिय हो चुके जीतू शिवहरे ने अब फूड चेन के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया है। आज अपने गृहनगर आगरा स्थित राजपुरचुंगी में उन्होंने बीसीसी (बाबा केक एंड कैफे) नाम की इस फूड चेन की पहली ब्रांच खोली है। 19 अगस्त शनिवार को जीतू शिवहरे ने खुद इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर फाइव स्टार होटल के शैफ श्री मिलन जी एवं श्री दिलीप शिवहरे, श्री सीपी शर्मा, श्री अर्पित गोयल, श्री राज मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Leave feedback about this