by Som Sahu August 15, 2017 घटनाक्रम, धरोहर 246
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण में जन्माष्टमी पर भक्ति और आस्था का मोहक वातावरण रहा। मधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को देर तक वहां जमाए रखा।
राधाकृष्ण मंदिर में फूलबंगला और भजन संध्या का आय़ोजन किया गया। मंदिर में भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा का सुरूचिपूर्ण तरीके से श्रृंगार किया गया। पोशाक विशेष तौर पर वृंदावन से तैयार कराई गई थी। इस बार खास बात यह था कि भगवान को पगड़ा वाला मुकुट पहनाया गया जो अलग ही छटा बिखेर रहा था। मंदिर परिसर में भजन संध्या का विशेष आयोजन किया गया था। मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने जब बाहर से बुलाई गई गायकों की मंडली के साथ तान से तान मिलाई को समां बंध गया।
मंदिर में भजनों ने ऐसा माहौल बनाया कि भक्तगण रात बारह बजे तक वहीं रमे रहे। अपनी व्यस्तता से कुछ समय निकाल कर प्रभु के दर्शन को पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे भी आस्था के सुर, लय, ताल के इस संगम में देर तक गोते लगाते रहे। कार्यक्रम में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे, श्री मुकुंद शिवहरे, श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, श्री संजय शिवहरे, श्री धीरज शिवहरे, श्री अखिलेश शिवहरे समेत मंदिर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। यहां तक कि महिलाएं और बच्चे भीा देर तक भजनों का आनंद लेते रहे। रात बारह बजे कन्हाई के जन्म के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
Leave feedback about this