January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

समाज को संस्कारित करते हुए आगे बढ़ेंः वीरेंद्र राय

by Som Sahu June 15, 2017  घटनाक्रम 360

कलचुरि कलवार समवर्गीय महासभा की नवगठित झांसी जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह

शिवहरे वाणी नेटवर्क

झांसी।

कलचुरि कलवार समवर्गीय महासभा की नवगठित झांसी जिला इकाई ने गुरुवार को विधिवत पद और जिम्मेदारी की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र राय ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते समाज को अच्छे तरीके से संस्कारित करते हुये विकास के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

बस स्टैंड के निकट कुंज वाटिका में 15 जून गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र राय ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की तरक्की उसकी एकजुटता पर निर्भर है। हमें अपने परिवार को यह संदेश देना चाहिये कि समाज से ही हमारी पहचान है। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री सालिगराम राय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मीरा विष्णु राय (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष झाँसी), श्रीमती सुमन राय (प्रदेश अध्यक्ष-कलचुरी जायसवाल संवर्गीय महिला महासभा), सुश्री क्रांति राय (जनपद सदस्य, सिकंदरा दतिया) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि, विशिष्ठ अतिथियों एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के साथ ही शिवहरे समाज के अध्यक्ष-श्री जुगलकिशोर शिवहरे, जायसवाल समाज के श्री बीएल जायसवाल, ओमहरे समाज के श्री जगमोहन महाजन एवं महासभा के अध्यक्ष श्री महेश राय, महामंत्री श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट द्वारा भगवान श्रीराम दरबार, एवं भगवान सहस्त्रवाहु अर्जुन का विधि विधान से पूजा-अर्चना की एवं दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का महासभा की नवगठित जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व बैच अलंकृत कर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात  मुख्यातिथि एवं अध्यक्ष द्वारा महासभा के सभी, पदाधिकारियों, को शपथ ग्रहण कराई गई। समाज एवं संगठन के प्रति कर्तव्य व गोपनीयता की शपथ-ग्रहण करवाई गई।

महासभा के संरक्षक श्री अशोक चौकसे, श्री प्रमोद शिवहरे एडवोकेट, श्री ज्ञान जायसवाल, श्री रविन्द्र राय, श्री हरिराम महाजन, श्री ओमप्रकाश राय, श्री जुगलकिशोर शिवहरे, श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, श्री किशनलाल महाजन, श्रीराम सिंह राय, श्री बी0 एल0 जायसवाल, श्री भरत राय एवं समारोह के अतिथियों को महासभा के अध्यक्ष-महेश राय एवं महामंत्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट  द्वारा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओ एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही। इनमें श्री रामस्वरूप राय, श्री प्रेमनारायण शिवहरे, डॉ विष्णु राय, आगरा से श्री एमपी गुप्ता,श्री दीपक गुप्ता, श्री नरेंद्र शिवहरे, श्री जयप्रकाश राय,श्री चतुर्भुज महाजन, श्री ब्रजबिहारी राय, श्री माणिक राय, श्री रामेश्वर राय एड., श्री सौरभ शिवहरे, श्री मदन शिवहरे, श्री  शिवम् शिवहरे, श्री मोहन शिवहरे, श्री अजीत राय, श्री मुरारी राय, श्रीमती डॉ केश गुप्ता, श्रीमती रामरती शिवहरे, श्रीमती वर्षा राय, श्रीमती गायत्री राय, श्रीमती शकुंतला गुप्ता आगरा से, श्रीमती मालती शिवहरेश्रीमती ममता राय, श्रीमती पूजा राय, श्रीमती रामकली राय, श्रीमती कमलेश राय, श्रीमती नीतू राय, श्रीमती माला राय, कु. मुस्कान राय, कु. साक्षी शिवहरे आदि की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
समारोह का संचालन महामंत्री के अनुरोध से श्री भरत राय द्वारा किया गया। अंत में जिलाध्यक्ष श्री महेश राय ने सभी अतिथियों व स्वजातीय बंधुओ के प्रति आभार व्यक्त किया।

महासभा के संरक्षक श्री ओम प्रकाश राय, श्री प्रमोद शिवहरे, श्री अशोक चैकसे, श्री राम सिंह राय, शरी लक्ष्मीनारायण शिवहरे, श्री रविन्द्र राय, श्री भरत राय, श्री अजय इंक्लेव आदि ने सभी अतिथियों को दुशाला ओढाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। संचालन श्री भरत राय ने किया। महासभा के जिलाध्यक्ष महेश राय ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में श्री प्रेमनारायण शिवहरे, श्री रामस्वरूप राय, श्री एम पी गुप्ता (आगरा), श्री बद्री प्रसाद राय, सुश्री साक्षी शिवहरे, सुश्री माला राय, सुश्री नीतू राय,  डा. श्री केश गुप्ता, श्री सुरेन्द्र राय, श्री सौरभ शिवहरे, श्री मुरारी राय, श्री रवि राय, श्री अजय राय आदि मौजूद रहे।

झांसी जिला इकाई के इन पदाधिकारियों के दिलाई गई शपथ

अध्यक्ष
महेश राय (खाती बाबा)
9415030809

कार्यकारी अध्यक्ष
नितेन्द्र राय (फौजी)
9415711812

वरिष्ठ उपाध्यक्ष
जितेंद्र जायसवाल
8299221925

महासचिव
विष्णु शिवहरे (एड0)
9415945347

कोषाध्यक्ष
अवधबिहारी महाजन
9452030989

मिडिया प्रभारी
नरेश महाजन
8840234351

सदस्यगण-कार्यकारिणी
श्री राम आसरे राय (बड़ौरा),
श्री सत्यनारायण शिवहरे (रेल्वे कांट्रेक्टर),
श्री जयराम महाजन,
श्री संजीव जायसवाल,
श्री अनिल राय (कोटखेरा),
श्री पवन शिवहरे , (लोहे वाले),
श्री जितेंन्द्र राय (फौजी),
श्री नंदकिशोर शिवहरे (चिरगांव),
श्री धर्मेंद्र राय (बल्लमपुर),
श्री प्रमोद राय (बरुआसागर),
श्री शैलेश सोनूशिवहरे (बबीना),
श्री राजेश रायमहाजन,
श्री जितेंन्द्र राय (पारेश्वर),
श्री कृष्ण बिहारी राय (पलरा),
श्री रवि राय (सिमराहा)

कलचुरि कलवार समवर्गीय महासभा की नवगठित झांसी जिला इकाई के महासचिव श्री विष्णु शिवहरे ने शिवहरे वाणी डॉट कॉम को बताया कि कार्यकारिणी में पूरे जिलभर से दूरदराज के नगरोंं के समाजसेवियों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने समाज को विश्वास दिलाया कि नवगठित कार्यकारिणी पूरे समर्पण के साथ काम करते हुए समाजसेवी के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगी।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video