April 12, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
धरोहर

मंदिर का विकास और सबको साथ लेकर चलना ही प्राथमिकताः अरविंद गुप्ता

by Som Sahu June 04, 2017  साक्षात्कार 194

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

ताजनगरी में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहरों में एक मंदिर श्री राधाकृष्ण का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री अरविंद गुप्ता ने कहा है कि निर्धारित जीर्णोद्धार योजना के अनुरूप मंदिर का विकास करना और सबको साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू से विशेष बातचीत में श्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि मंदिर का प्रबंधन एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चलेगा, जिसके लिए वह एक सात सदस्यीय समिति का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रबंध समिति में शामिल सभी व्यक्तियों के समान अधिकार होंगे और मंदिर के संबंध में कोई भी निर्णय इस समिति के बहुमत के आधार पर होगा। एक अन्य सवाल पर उन्होने कहा कि मंदिर का कोई भी कार्य सामूहिक तरीके से किया जाएगा।

एक अन्य प्रश्न पर श्री अरविंद शिवहरे ने कहा कि मंदिर का अब तक का जीर्णोद्धार पूर्व समितियों खासकर 2003 में श्री विनय शिवहरे के नेतृत्व में गठित प्रबंध समिति के प्रयासों का परिणाम रहा है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों ने दिल खोलकर तन, मन और धन से योगदान किया। अब कोशिश यह रहेगी कि मंदिर के आय के अपने स्रोत सृजित किए जाएं। इसके लिए मंदिर में विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों को कराने की सुविधा विकसित की जाएगी।

श्री अरविंद शिवहरे ने बताया कि एक समय था जब मंदिर में जन्माष्टमी के कार्यक्रम आगरा ही नहीं, उसके बाहर तक प्रसिद्ध हुआ करते थे। वह दौर था जब मंदिर के यश में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि हुई, हमारी कोशिश होगी कि मंदिर के उसी यश को पुनः अर्जित किया जाए, और बेशक इसमें ठाकुरजी की कृपा रहेगी।

बता दें कि श्री अरविंद शिवहरे आगरा के शिवहरे समाज में जाना पहचाना नाम हैं। शिवहरे समाज की गतिविधियों में वे हमेशा अग्रणी रहे हैं। खास बात यह है कि इतनी सक्रियता के बाद भी कभी किसी विवाद में नहीं रहे। वह लंबे समय तक डा. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के महासचिव रहे। शहर के मीडिया जगत में भी वह एक जाना-पहचाना नाम है। आगरा के शिवहरे समाज की लोकप्रिय हस्तियों में उनका शुमार होता है। अब उन्हें समाज ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। शिवहरे वाणी उनकी सफलता की कामना करती है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अरविंद गुप्ता बने मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष

    समाचार

    शिवहरे समाज एकता परिषद ने लगाई प्याऊ, विजय शिवहरे

    समाचार

    अरविंद गुप्ता बने मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष

    समाचार

    शिवहरे समाज एकता परिषद ने लगाई प्याऊ, विजय शिवहरे

    समाचार

    अरविंद गुप्ता बने मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के अध्यक्ष

    समाचार

    शिवहरे समाज एकता परिषद ने लगाई प्याऊ, विजय शिवहरे