by Som Sahu June 04, 2017 घटनाक्रम 567
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति पद का चुनाव बेहद संघर्षपूर्ण रहा। निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष केके शिवहरे और अरविंद शिवहरे के नामों को लेकर काफी जद्दोजहद के बाद अंततः दोनों नामों की पर्ची डाली गई और निर्णय अरविंद शिवहरे के पक्ष में रहा।
मंदिर के संरक्षकों द्वारा घोषित किए कार्यक्रम के अनुसार, रविवार को सायं सात बजे चुनाव के लिए बैठक शुरू हुई जिसमें समाज के वरिष्ठजनों के साथ ही युवाओं ने भी खासी संख्या में शिरकत की। श्री कृष्ण मुरारीलाल गुप्ता की अध्यक्षता मे हुई चुनाव बैठक का संचालन श्री संजय शिवहरे ने किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे, मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे की मौजूदगी और अन्य वरिष्ठजनों की मौजूदगी में शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में श्री शिवशंकर गुप्ता ने निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष श्री केके शिवहरे के नाम का प्रस्ताव रखा। जबकि श्री अशोक शिवहरे (अस्सो भाई) ने श्री मुकुंद शिवहरे के नाम का प्रस्ताव रखा।
इन दोनों नामों पर चर्चा के दौरान ही श्री मुकुंद शिवहरे ने अपना नाम वापस लेते हुए श्री अरविंद गुप्ता (यूनीवर्सिटी वाले) के नाम का प्रस्ताव रख दिया। भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे ने राय रखी कि अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव के बजाय किसी एक नाम पर सहमति बननी चाहिए। लेकिन, एकराय नहीं बनने की स्थिति में निर्णय किया गया कि दोनों के नामों की पर्ची डाल दी जाए और जिसके नाम की भी पर्ची उठेगी वही अध्यक्ष बनेगा। मंदिर में ठाकुरजी की प्रतिमा के समक्ष दोनों नामों की पर्ची डाली गई। और, पच्री उठी श्री अरविंद गुप्ता के नाम की।
अध्यक्ष पद के लिए श्री अरविंद गुप्ता के नाम की घोषणा होते ही मंदिर परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई। बेहद दोस्ताना अंदाज में श्री केके शिवहरे ने सबसे पहले श्री अऱविंद गुप्ता को अध्यक्ष बनने की बधाई दी। इसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। नवगठित शिवहरे समाज परिषद की पूरी कार्यकारिणी ने श्री अरविंद गुप्ता का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्री विनोदचंद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री सुरेशचंद्र शिवहरे (सिकंदराः, श्री सुरेशचंद्र गुप्ता (नार्थ ईदगाह कालोनी), श्री मुन्नालाल शिवहरे, श्री बिजनेश शिवहरे, श्री सतीश शिवहरे, श्री जगदीश गुप्ता, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री रामदास गुप्ता, मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री विनय शिवहरे, श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री सुशील शिवहरे (बबलू भाई), श्री कृष्ण गुप्ता, श्री भूपेंद्र शिवहरे, श्री ललितेश गुप्ता, श्री प्रकाश गुप्ता समेत काफी संख्या में शिवहरे बंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this