February 26, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

वादा है, हम आपकी यादों को बनाएंगे यादगार

by Som Sahu June 02, 2017  जानकारियां 280

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

दोस्तों आज वेबपोर्टल शिवहरे वाणी डॉट कॉम (shivharevaani.com)  की लांचिंग को एक महीना पूरा हो गया है। आप सभी की सकारात्मक प्रतिक्रियाओ से हम उत्साहित है और अभिभूत भी। हमारी एक कोशिश को आप सुधी समाजबंधुओं का जो सहयोग मिला है, उसके लिए शिवहरे वाणी ह्रदय की अतल गहराइयों से आपका आभारी है। दरअसल इस पोस्ट का उद्देश्य आपका आभार व्यक्त करने के साथ ही एक नए फीचर के बारे में आपको अवगत कराना भी है।

बंधुओं, आपके यहां कोई कार्यक्रम होता, वैवाहिक समारोह, मांगलिक आयोजन, बर्थडे समारोह या आपके व्यापारिक प्रतिष्ठान का उदघाटन समारोह या फिर कोई अन्य समारोह, तो यादगार के तौर पर आप उसकी फोटो एलबम भी बनवाते होंगे। ज्यादातर ऐसा होता है। लेकिन, उस फोटो एलबम में चार-पांच फोटो आपके दिल के बहुत करीब होते हैं जिन्हें आप चाहते हैं कि लोग देखें। हमारे शिवहरे वाणी पोर्टल में एक फीचर है फोटो गैलरी। आप ऐसे आयोजनों की पांच फोटो हमें भेज सकते हैं, उनके कैप्शन और आयोजन के बारे में संक्षिप्त विवरण के साथ। आपके फोटो हमारी गैलरी में पोस्ट कर दिए जाएंगे। उन फोटोज को आप और समाज बंधु कभी भी देख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर गत वर्ष एक जून को  श्री मुकुल शिवहरे जी के विवाह के 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुए समारोह के चार फोटो हमारी गैलरी में हैं। इस बार एक जून को उनके विवाह की 26वीं सालगिरह पर उन फोटोज को एक बार फिर खूब देखा गया और उस आयोजन में शिरकत करने वालों की यादें ताजा हो गईं।। अतः इस तरह आप भी अपनी यादों को यादगार बना सकते हैं शिवहरे वाणी के साथ।

आप इसके लिए फोटो और संक्षिप्त विवरण व्हाट्सएप के जरिये 7060084877, 8899008001 या 9760885433 पर भेज सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं som_sahu@yahoo.co.in पर। हम आपके सहयोग के आकांक्षी हैं।

by Som Sahu June 02, 2017  जानकारियां 280

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा।

दोस्तों आज वेबपोर्टल शिवहरे वाणी डॉट कॉम (shivharevaani.com)  की लांचिंग को एक महीना पूरा हो गया है। आप सभी की सकारात्मक प्रतिक्रियाओ से हम उत्साहित है और अभिभूत भी। हमारी एक कोशिश को आप सुधी समाजबंधुओं का जो सहयोग मिला है, उसके लिए शिवहरे वाणी ह्रदय की अतल गहराइयों से आपका आभारी है। दरअसल इस पोस्ट का उद्देश्य आपका आभार व्यक्त करने के साथ ही एक नए फीचर के बारे में आपको अवगत कराना भी है।

बंधुओं, आपके यहां कोई कार्यक्रम होता, वैवाहिक समारोह, मांगलिक आयोजन, बर्थडे समारोह या आपके व्यापारिक प्रतिष्ठान का उदघाटन समारोह या फिर कोई अन्य समारोह, तो यादगार के तौर पर आप उसकी फोटो एलबम भी बनवाते होंगे। ज्यादातर ऐसा होता है। लेकिन, उस फोटो एलबम में चार-पांच फोटो आपके दिल के बहुत करीब होते हैं जिन्हें आप चाहते हैं कि लोग देखें। हमारे शिवहरे वाणी पोर्टल में एक फीचर है फोटो गैलरी। आप ऐसे आयोजनों की पांच फोटो हमें भेज सकते हैं, उनके कैप्शन और आयोजन के बारे में संक्षिप्त विवरण के साथ। आपके फोटो हमारी गैलरी में पोस्ट कर दिए जाएंगे। उन फोटोज को आप और समाज बंधु कभी भी देख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर गत वर्ष एक जून को  श्री मुकुल शिवहरे जी के विवाह के 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुए समारोह के चार फोटो हमारी गैलरी में हैं। इस बार एक जून को उनके विवाह की 26वीं सालगिरह पर उन फोटोज को एक बार फिर खूब देखा गया और उस आयोजन में शिरकत करने वालों की यादें ताजा हो गईं।। अतः इस तरह आप भी अपनी यादों को यादगार बना सकते हैं शिवहरे वाणी के साथ।

आप इसके लिए फोटो और संक्षिप्त विवरण व्हाट्सएप के जरिये 7060084877, 8899008001 या 9760885433 पर भेज सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं som_sahu@yahoo.co.in पर। हम आपके सहयोग के आकांक्षी हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video