August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

बहुउपयोगी साबित होगा शिवहरे वाणी डॉट कॉम

by Som Sahu May 11, 2017  घटनाक्रम 262

आगरा

भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे ने वेबपोर्टल शिवहरे  वाणी डॉट कॉम का लोकार्पण करते हुए इसके उज्ज्वल भविष् की कामना की। श्री विजय शिवहरे ने लैपटॉप पर एंटर का बटन दबाकर वेबपोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पत्रिका के कार्यकारी संपादक सोम साहू ने पोर्टल की पहली प्रस्तुति देते हुुए प्रोजेक्टर के जरिये बताया कि ये किस तरह पूरे समाज के लिए बहुउपयोगी हो सकता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और पोर्टल के निर्माण में विशेष सहयोग और योगदान के लिए श्री विजय शिवहरे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

सोम साहू ने बताया कि वेबपोर्टल अभी अपनी शुरुआती स्टेज में है, और समय के साथ यह सभी के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। समाज की सारी जानकारी उनके मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर पर जब चाहें, तब उपलब्ध होगी। पोर्टल में समाज के सभी पहलुओं को लेने का प्रयास किया गया है और जरूरत पड़ने पर इसमें परिवर्तन की गुंजाइश भी रखी गई है। पोर्टल में विवाह प्रस्ताव का विशेष कॉलम में जिसमें अन्य माध्यमों के सहयोग से विवाह योग्य ल़ड़के-लड़कियों के विवरण हैं। इसके अलावा समाज के ताजा घटनाक्रमों के साथ ही  विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रही समाज की हस्तियों, साहित्य-कला के क्षेत्र में सृजन कर रही शख्सियतों, समाज की धरोहरों, और साक्षात्कार के कॉलम रखे गए हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे ने शिवहरे वाणी परिवार को बधाई देते हुए कहा कि वक्त की जरूरत के हिसाब से समाज की प्राथमिकताएं भी बदलती हैं। उन्होंंने आह्वान किया कि शिवहरे समाज की एक केंद्रीय संस्था बननी चाहिए और ऐसी व्यस्था बननी चाहिए कि मौजूदा काम कर रही संस्थाएं स्वतंत्र रहते हुए केंद्रीय संस्था की निगरानी में कार्य करें। केंद्रीय संस्था का कार्य समाज की अन्य संस्थाओं को जमीनी धरातल पर काम करने के लिए प्रेरित करना होगा। समारोह में मौजूद सभी लोगों ने श्री शिवहरे के इस प्रस्ताव का करतल ध्वनि से स्वागत किया।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video