भोपाल।
शोशेबाजी और दिखावे की प्रवृत्ति ने शादी को एक ‘बड़े खर्चे वाला’ तमाशा बना दिया है। बच्चों की शादी में दहेज और लेन-देन की चुनौतियों जूझ रहे आम मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह एक नई मुसीबत है। वहीं, सामाजिक दृष्टि से देखें तो ये महंगी शादियां समाज में एक ‘अदृश्य खाई’ पैदा कर रही हैं जिससे सामाजिक एकता के प्रयासों को पलीता लग सकता है।
ऐसे में एलएनसीटी ग्रुप गत तीन वर्षों से सामूहिक विवाह के जरिये समाज में ‘सादगीपूर्ण विवाह’ का सकारात्मक संदेश प्रसारित कर सही मायने में एक शिक्षण संस्थान होने का फर्ज निभाता आ रहा है। एलएनसीटी ग्रुप के कोलार रोड स्थित एलएनसीटी विश्वविद्यालय के ऑडीटोरियम में बीते रविवार (24 नवंबर 2025) को सामूहिक विवाह समारोह के चौथे संस्करण में 11 जोड़ों की शादी बड़े धूमधाम से कराई गई। इस दफा बारात सबसे खास रही। यह सिर्फ दूल्हों की बारात नहीं थी, बल्कि हर दूल्हे के साथ उसकी दुल्हन को भी एक सुसज्जित बग्घी पर बैठाया गया था। बैंड-बाडों के साथ ऐसी 11 बग्घियां समाज को संदेश देते हुए चल रही थीं कि दांपत्य जीवन में वर और वधु, दोनों का महत्व बराबर है, और एक दूसरे के प्रति समानता व सम्मान का यही भाव उनके सुखद व सफल दांपत्य की कुंजी है।
कलचुरी संतों ने दिया आशीर्वाद
ऑडीटोरियम में वैदिक मंत्रोच्चार और शंख की ध्वनिनाद के बीच वर-वधु ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाई। मंचासीन अतिथियों और दीर्घा में बैठे स्वजातिय बंधुओं ने पुष्पवर्षा कर नवदंपतियों को शुभकामनाएं दीं। मंच पर विराजमान धर्माचार्यों व संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए धर्म, मर्यादा और सद्भाव के मार्ग पर चलते हुए सुखमय दांपत्य जीवन का संदेश दिया।
एकता व एकरूपता की मिसाल बना समारोह
विवाह के समस्त संस्कार पाणिग्रहण, भांवर, सप्तपदी आदि परंपरागत वैदिक विधि-विधान से किए गए। इस दौरान पूरा परिसर वैवाहिक उल्लास से सराबोर नजर आया। स्वागत द्वार, वरमाला मंच, कन्यादान स्थल, मंडप और भोजन शाला को विशेष सांस्कृतिक थीम पर सजाया गया था। सभी दूल्हे पिंक कोट-पैंट में और दुल्हनें लाल रंग की पारंपरिक पोशाक में थीं। आयोजन समिति की महिलाओं ने पिंक परिधान तथा पुरुषों ने सफेद कुर्ता-पायजामे पर पिंक जैकेट पहन कर सम्मेलन को ‘एकरूपता की मिसाल’ बना दिया।
पौधारोपण कर पर्यावरण का संकल्प
फेरे के बाद सभी नवदंपतियों को विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया तथा पौधा रोपण कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। अब तक परिसर में हुए चार सामूहिक विवाहों में नवविवाहित युगलों की ओर से कुल 39 पौधे रोंपे जा चुके हैं। 2022 को हुए पहले सामूहिक विवाह में सभी 11 जोड़ों ने, 2023 में सभी छह जोड़ों ने और 2024 में सभी 11 जोड़ों ने पौधे रोंपे थे।
हर जोड़े पर उपहारों की बौछार
आयोजकों ने प्रत्येक जोड़े को ढेर सारे उपहार और प्यार के साथ विदा किया। श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे की ओर से प्रत्येक जोड़े को चांदी की पायल व बिछुड़ी, डबलबेड, बिस्तर-दरी, गद्दा, चादर, तकिया, तकिया कवर, ब्लैंकिट, स्टील की अलमारी, स्टील का बर्तन सेट, टंकी, वर के लिए सूट-पीस, दुल्हन के लिए लहंगा-चुन्नी, सुहाग की लाल चुनरी, सूटकेस (सुहाग सामग्री, चार साड़ी, शॉल), कुकर भेंट किए। श्रद्धा पंकज चौकसे (गोटेगांव) ने रेफ्रिजरेटर भेंट किया। वरिष्ठ नागरिक मंच के आग्रह पर नगर निगम द्वारा 1 लाख रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत कराई गई, जिससे हर जोड़े को कूलर भेंट किया गया। इनके अलावा सोने की नोजपिन, चांदी के बिछिये, सीलिंग फैन, डिनर सेट (32 पीस), इलेक्ट्रिक स्टीम प्रेस, इलेक्ट्रिक केतली, वर-वधु की हाथ घड़ी, गैस-दूल्हा, मंदिर व भगवान की मूर्तियां समेत घर-गृहस्थी में तमाम उपयोगी सामान समाजबंधुओं ने वर-वधुओं को गिफ्ट किए।
आशीर्वाद समारोह में अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयनारायण चौकसे ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से संगठन और समाजजन भारी संख्या में पहुंचे, इससे स्पष्ट संदेश गया कि—‘एक कलचुरी सबके लिए, और सब कलचुरी एक के लिए’। महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. अनुपम चौकसे ने कहा कि इस सामूहिक विवाह समारोह ने समाज की ऊर्जा और एकता को सामने रखा है जो हमारी असली ताकत है। वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज की संरक्षक श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज को एक सूत्र में पिरोने का श्रेष्ठ और सशक्त माध्यम है। यह सामाजिक सद्भाव, परंपरा और सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रेरक मॉडल है। वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्ष कल्पना आई.डी. राय ने सफल आयोजन में युवाओं की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में सूबे के मंत्री कैलाश विश्वास सारंग, पूर्व प्रोटेम स्पीकर व हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति भी नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करने पहुंचे।
कार्यक्रम की सफलता में एडवोकेट एलएल. राय, डॉ, श्वेता चौकसे, पूजाश्री चौकसे, विंग कमांडर वी.के. राय, डॉ. एलएन मालवीय, एलएन मालवीय, कौशल राय, अशोक राय, वीरेन्द्र पप्पू राय, विष्णु जायसवाल, सुशीला चौकसे,राजन सेवईवार, अर्जुन जायसवाल, सुनील मालवीय, राजाराम शिवहरे, पूनम चौधरी दिल्ली, एडीएम निधि चौकसे, डी.पी. गुप्ता, प्रकाश मालवीय, विपिन चौकसे संजय चौकसे, माया मालवीय, कमला राय, डॉली मालवीय, सहायक जनसंपर्क अधिकारी अवंतिका जायसवाल, राजकुसुम राय, नीता राय, हरीश मालवीय, सतीश आर्य, आई.डी. राय, प्रकाश मालवीय, राजेश राय, वीरेन्द्र (पप्पू) राय, हरिराम राय, पी.डी. राय, अमरीश राय, प्रमोद राय, प्रमोद ओम जायसवाल, श्री सुरेश मालवीय, सतीश कुमार आर्य, पीसी मालवीय, आईडी राय, नीता राय, कमलेश राय, गेंदा लाल जी चौकसे, पीडी राय, दीपक राय, सुरेश चौकसे, रमेश प्रसाद ओमरे, रमेश ओमरे, ओमप्रकाश चौकसे, ओम प्रमोद राय, सुधाकर राउत, पवन चौकसे, राजा चौकसे, डॉ. विराट जायसवाल, डॉ. संदीप शिवहरे, डॉ. जगदीश जायसवाल, डॉ. अनुराग एसडी राय, विनोद सूर्यवंशी, अशोक शिवहरे, श्रीमती उषा मालवीय, पीसी मालवीय, दिलीप मालवीय सहित अनेक समाजजन अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
एलएनसीटी समूह ने कराई सभी व्यवस्थाएं
सम्मेलन पूरी तरह निशुल्क रहा, जिसमें एलएनसीटी समूह द्वारा आवास, चाय-नाश्ता, भोजन, मंडप, विवाह मंच, जलपान, स्वागत प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं का दायित्व निभाया गया। विवाह सामग्री, उपहार एवं कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं समाजजनों के सहयोग से सम्पन्न हुईं। सम्मेलन का लाइव प्रसारण वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज के फेसबुक पेज पर किया गया।
समाचार
समाज
11 दूल्हों की अनोखी बारात; बग्घी पर दूल्हा संग दुल्हन भी हुई सवार; भोपाल में कलचुरी समाज का सामूहिक विवाह
- by admin
- November 24, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 weeks ago










Leave feedback about this