January 19, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized समाचार

12 जनवरी को शपथ लेंगे पापा मोदी; अंबाजोगाई में कलचुरी समाज का दो-दिनी जमावड़ा; देशभर से पहुंच रहे समाजबंधु

अंबाजोगाई।
‘पापा मोदी’ के नाम से लोकप्रिय समाजसेवी श्री राजकिशोर कांताप्रसाद मोदी (जायसवाल) आगामी 12 जनवरी को अपने गृहनगर अंबाजोगाई में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। शपथ-ग्रहण समारोह और राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और कारोबार जगत में प्रतिष्ठित कलचुरी समाजबंधु शिरकत करेंगे।

खास बात यह है कि उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते ट्रेनों के घंटों लेट होने के बावजूद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान से भी खासी संख्या में कलचुरी समाजबंधु अंबाजोगाई पहुंचे हैं, कई पहुंचने वाले हैं। वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से भी कई प्रतिष्ठित समाजसेवी पहुंच चुके हैं। और 11 जनवरी को दोपहर तक आ ही सभी अतिथियों के लिए ठहरने-रुकने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि कलचुरी समाज के सामाजिक संगठनों के एकीकरण की मुहीम का रंग भी समारोह में नजर आएगा। कार्यक्रम में जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जायसवाल समवर्गीय महासभा, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ, जायसवाल सृजक ग्रुप अहमदाबाद और राष्ट्रीय कलार फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। फिलहाल तो बीड जिले का अंबाजोगाई नगर पूरी तरह कलचुरी रंग में नजर आ रहा है।

दो-दिनी समारोह की शुरुआत 11 जनवरी को अपराह्न 3 बजे अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के साथ होगा जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष अशोक जायसवाल (इंदौर) करेंगे, जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव अटल कुमार गुप्ता (कोयंबटूर) करेंगे। इसके बाद महिला समिति और युवा समिति की बैठक होगी। अगले दिन 12 जनवरी को पापा मोदी अपनी कार्यकारिणी के साथ पद की शपथ लेंगे। इस दौरान लोकसभा और विधानसभाओं में कलचुरी समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री यशो नाइक के भी पहुंचने की संभावना है। 12 जनवरी को शपथ-ग्रहण समारोह के बाद युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

पाप मोदी को अंबाजोगाई नगर में राजनीतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक, शैक्षणिक, कारोबारी व सहकारिता जगत की शीर्ष हस्तियों में शुमार किया जाता है। कलचुरी समाज में राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रखर विचारों, प्रभावशाली संवादशैली और कार्यशैली के लिए उनकी खास पहचान है। वह महाराष्ट्र प्रदेश जायसवाल समाज महासंघटन, मुंबई के अध्यक्ष और अखिल भारतीय सर्ववर्गीय कलवार महासभा, दिल्ली के कार्याध्यक्ष भी हैं। अंबाजोगाई नगर के विकास में उनका विशेष योगदान है जिसके चलते वह 25 वर्षों से अंबाजोगाई नगर परिषद पर अपना प्रभाव बनाए हुए हैं। वह तीन बार (दस वर्ष) स्वयं नगर परिषद अध्यक्ष रहे, और दस वर्ष उन्होंने अपने परिवार की श्रीमती रचना सुरेश मोदी को अंबाजोगाई नगर परिषद का अध्यक्ष बनाया। वह कई शिक्षण संस्थानों के संचालक हैं और शिक्षा-सेवी के रूप में उनकी विशेष प्रतिष्ठा है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video