August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

13वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता
पुण्यतिथिः 06.03.2010

पिता श्वास है, जीवन है, शक्ति है, 
पिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है।
पिता की कमी को कोई पाट नहीं सकता,
ईश्वर भी उनके आशीषों को काट नहीं सकता।

बचपन में आपने ही हमें उंगली पकड़कर चलना सिखाया था, धर्म-अधर्म और अच्छे-बुरे का भेद बताया था। आज भी आपकी दी हुई सीख, शिक्षा व संस्कार हमें निष्पाप जीवन के आदर्श मार्ग से भटकने नहीं देते। आज आपकी तेरहवीं पुण्यतिथि पर हम सब आपकी पुण्य-स्मृतियों के समक्ष श्रद्धावनत हैं।
हम हैं आपके…..
मुकुंद शिवहरे-सोनिया (पुत्र-पुत्रवधु), आलोक शिवहरे (पुत्र), अनूप शिवहरे-मोनिका (पुत्र-पुत्रवधु)
विजय कुमारी (पत्नी)
रागिनी पत्नी स्व. श्री जगदीश शिवहरे (पुत्री)
अंजना पत्नी स्व. श्री नवल किशोर शिवहरे (पुत्री)
रेखा-शांति स्वरूप गुप्ता, अर्चना-सुनील शिवहरे (पुत्री-दामाद)
आर्कि. सत्यम, शिवम, आयुष (पौत्रगण)
श्रेया-विशेष गुप्ता (पौत्री-दामाद)
एकता, पलक, तनिष्का (पौत्री)
निवासः 36/31, आलमगंज फाटक, लोहामंडी, आगरा
संपर्कः 9897366000
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के