जयपुर।
राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा ने कलचुरी समाज के 50 ऐसे मेधावी बच्चों का सम्मान किया, जिन्होंने वर्ष 2024 में दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित कलाल महासभा भवन ‘सहस्रार्जुन धाम’ में हुए इस समारोह में प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री शिवचरण हाडा ने खुली पेशकश की कि आर्थिक रूप से कमजोर कलचुरी परिवारों के ऐसे मेधावी बच्चे जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन पढ़ाई जारी कर पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे उनसे संपर्क कर सकते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
कलाल महासभा भवन में रविवार सुबह राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल पारेता ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना की गई। वृंदावन से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यातमिक गुरू संत श्री हरिहर दासजी महाराज ने पुराणों का संदर्भ देते हुए भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की महानता और महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के मेधावी बच्चों को स्वलिखित पुस्तकें भी भेंट की।
इसके बाद मेधावी बच्चों का सम्मान का क्रम सुरू हुआ जिसमें प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रोत्साहन के तौर पर 1100 रुपये की धनराशि संस्था के एजुकेशन फंड से दी गई। इसके अलावा हर बच्चे को गोल्ड मैडल व शील्ड (भामाशाहा श्रीमती एवं श्री अशोक गुप्ता की ओर से), लंच बॉक्स (सिरियारी जिला पाली के भामाशाह श्री बस्तीरामजी मेवाड़ा द्वारा उनके पुत्र स्व. श्री रवि मेवाड़ा की स्मृति में) और टेंप्रेचर थर्मस (मालवीय नगर, जयपुर निवासी श्री चौथमल जायसवाल की ओर से) प्रदान किए गए। जिन बच्चों को सम्मानित किया गया, वे निम्न प्रकार हैः-
12वीं की बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्रा एवं प्राप्तांक प्रतिशत
प्रतिभा मेवाड़ा (96.2), पायल पारेतॊ (96.2), यशस्वी पारेता (95.6), अंजली पारेता (94.2), प्रतिष्ठा चौधरी (94.0), आशना जायसवाल (93.8), कशिश मेवाड़ा (93.4), कनक जायसवाल (93.00, भूपेंद्र मेवाड़ा (92.4), हर्षित जायसवाल (92.00, अक्षत धनेता (91.8), लक्ष्य मेवाड़ा (91.8), चिन्मय कलाल (91.4), जाह्नवी भातरा (91.2), टीना कलाल (91.2), नन्दनी पारेता (91.0), तनीशा जायसवाल (91.0), जीविका पारेता (90.8), पीयूष चौधरी (90.4), जाह्नवी पारेता (90.2), सागर जायसवाल (90.0), कुशाग्र सिंह (90.0),
10वीं की बोर्ड परीक्षा के मेधावी बच्चे एवं प्राप्तांक प्रतिशत
मयंक मेवाड़ा (97.3), विकास मेवाड़ा (96.8), उन्नति जायसवाल (96.7), नव्या पारेता (96.3), जिया पटेल (96.2), तेजस जायसवाल (96.0, शगुन पारेता (95.8), पायल मेवाड़ा (94.8), किस्मत मेवाड़ा (94.8), गुड्डन सुवालका (94.7), माही पारेता (94.3), सुहाना मेवाड़ा (94.2), वेदांत कलाल (93.2), ब्रिज कलाल (92.8), इशिका चौधरी (92.3), हिमेश मेवाड़ा (92.7), अंशुल कलाल (92.3), आयुष जायसवाल (92.1), किशन मेवाड़ा (91.8), मयंक पारेता (91.7),पर्व जायसवाल (91.7), अनिष्मा पारेता (91.3), संस्कार (91.2), जीनल चौधरी (91.2), वंशिका कलवार (91.0), मयंक सुवालका (91.0), नेहा जायसवाल (90.3), किया कलाल (90.3)
2024 में दिवंगत समाजबंधुओं को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री शिवचरण हाडा की धर्मपत्नी, भामाशाह श्री संजय जायसवाल (जयपुर) के पिताजी और अध्यापक श्री ओमप्रकाशजी (भरतपुर) के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राजस्थानी साफे से अतिथियों का स्वागत
बाहर से पधारे हुए वरिष्ठ स्वजातीय बंधुओं, महासभा के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों, नये आजीवन सदस्यों एवं आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं का माला, राजस्थानी साफा, शॉल, दुपटटा पहनाकर स्वागत किया गया।
शिक्षा के साथ योग और ध्यान भी जरूरी
महासभा के अध्यक्ष कन्हैया लाल पारेता और महासभा के महामंत्री श्री उत्तमचंद चौधरी ने अपने संबोधनों में मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि यह तीसरा सम्मान समारोह है, समाज के भामाशाहों के सहयोग से यह समारोह आगे भी हर वर्ष आयोजित किया जाता रहेगा। समारोह में राजस्थान के राज्यपाल के ओएसडी श्री मुकेश कलाल, सीनियर आरएएस ने अपने विचार साझा करते हुए शिक्षा के साथ-साथ योग एवं ध्यान करने पर विशेष जोर दिया।
तीसरी मंजिल के निर्माण का अवलोकन
कार्यक्रम में सहस्रार्जुनधाम की तीसरी मंजिल में निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया गया। साथ ही इसमें सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान भी हुआ। इस दौरान तीसरी मंजिल पर दो और कमरों (संख्या-303 व 304) के लिए निवेदन भी किया गया। इस अवसर पर समाजसेविका श्रीमती कंचन हाडा ने 11 हजार रुपये की नकद आर्थिक सहायता प्रदान की। आकाश बेनीवाल (सिरसी रोड) ने संस्था को ओरियेंट कंपनी के दो पंखे भेंट किए।
इन्होंने संभालीं व्यवस्थाएं
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सत्यनारायण चौधरी (कोषाध्यक्ष), माया सुवालका (महिला अध्यक्ष), राकेश सेठी (सह-सचिव), कृष्ण गोपाल जोशी, ओमप्रकाश (दूरदर्शन), कमल किशोर जायसवाल, राजपाल सिंह जायसवाल, केके जायसवाल एवं श्रीमती मंजु जायसवाल, आनंद स्वरूप मेवाड़ा, रामप्रकाश, गोविंद नारायण जायसवाल एवं श्रीमती कोमल जायसवाल, घनश्याम जायसवाल एवं श्रीमती बीना जायसवाल, महेश जायसवाल, गोपेश धारवाल, सुरेंद्र जायसवाल, गणेश जायसवाल, गिरिराज बेनीवाल (मीनावाला, जयपुर) और रामप्रसाद मीणा का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन उत्तम चौधरी और प्रकाश मेवाड़ा मूंदड़ा ने किया।
ये रहे उपस्थित
समारोह में शिव नारायण वर्मा, न्यायाधीश बीना जैन वर्मा, जगदीश मेवाड़ा, नारायण पटेल, लोकेश चौधरी, अनिल प्रताप मेवाड़ा, के.एन. गुप्ता, फिल्म कलाकार लोकेश जायसवाल (टीटू वर्मा), सत्य नारायण, ललित जायसवाल, वेदप्रकाश जायसवाल, केदार जायसवाल, सत्यनारायण मेवाड़ा, प्रकाश मेवाड़ा, डा.अरविन्द, कंचन हाड़ा, जुगल किशोर, सीताराम जायसवाल, श्रद्धा, सुमन, सरिता, नरेश, रामस्वरूप मेवाडा, रामेश्वर लाल, गजराज, भैंरूलाल, मोहन लाल पटेल, रामरतन मेवाड़ा, प्रकाश शाह, हेमलता, अनिता, सुधा, मंजू चौधरी, हरिशंकर, अजय, गिरिराज, जी.एल.टांक, राम कुमार, अजय पारेता, भूपेन्द्र , मुकेश, लोकेश जायसवाल, ओमप्रकाश कलाल, कमलेश, गिरवर लाल चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह, मनीष, राकेश मेवाड़ा, सुभाष, कान्ती लाल, सुनील मेवाडा, अशोक जायसवाल, शंकर माहूर, राज कुमार जायसवाल, महेन्द्र गंगापुर, गजराज मेवाड़ा सहित जयपुर एवं बाहर से पधारे मेधावी छात्र-छात्रा, परिजन, अन्य स्वजातीय बंधु और छात्रावास में निवास कर रहे छात्र उपस्थित थे।
Leave feedback about this