November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

कोटा में सहस्रबाहु प्रतिमा के लिए 91.30 लाख का टैंडर जारी; अभेड़ा महल तिराहे पर लगेगी 10 फीट से भी ऊंची भव्य प्रतिमा

कोटा।
कलाल-कलार-कलवार समाज के आराध्यदेव राज राजेश्वर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की एक भव्य प्रतिमा कोटा के अभेड़ा महल तिराहे पर स्थापित की जाएगी। कोटा नगर विकास न्यास की ओर से 91.30 लाख रुपये की लागत से यह मूर्ति बनाई जाएगी जिसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। कलाल समाज कोटा ने शासन के इस कदम पर खुशी का इजहार किया है। एक और खास बात यह है कि राजस्थान में पहली बार किसी शहर के सर्किल पर स्थापित होने वाली भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की यह पहली प्रतिमा होगी। 
कलाल समाज कोटा के अध्यक्ष राहुल पारेता ने शिवहरेवाणी को बताया  है कि शहर के अभेदा महल तिराहे पर भगवान सहस्रबाहु की 10 फीट से भी ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी और इसके लिए 10 फीट का पेडस्टल बनाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री शांतिलाल धारीवाल और कलाल समाज के संरक्षक श्री अनिल सुवालका का आभार जताया है। आपको बता दें कि बीते 26 जुलाई को श्री अनिल सुवालका के नेतृत्व में कलाल समाज कोटा के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री धारीवाल से मिलकर महानगर के किसी चौराहे पर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की भव्य प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग की थी। इस पर श्री धारीवाल ने अगस्त तक यह काम कर देने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया था। मजे की बात यह है कि बमुश्किल एक हफ्ते के अंदर प्रोजेक्ट तैयार कर टैंडर भी जारी कर दिए गए। टैंडर जारी होने की खुशी में राहुल पारेता के नेतृत्व में कलाल समाज के पदाधिकारी व अन्य समाजबंधु बीते रविवार को गुमानपुरा स्थित कलाल छात्रावास पहुंचे और वहां समाजसेवी श्री धुलीलाल की प्रतिमा का माल्यार्पण कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, साथ ही जोरदार आतिशबाजी भी की। 
इस दौरान कलाल समाज के संरक्षक विकास मेवाड़ा, उपाध्यक्ष पिंटू सुवालका, कोषाध्यक्ष नरेश तलाइचा, उपमंत्री आनंद मेवाड़ा, निर्धन विधवा महिला पेंशन संयोजक जगदीश मेवाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम पारेता, कार्यकारिणी सदस्य डा. किशन गोपाल पारेता, शांति सुवालका, सहवरित सदस्य फूलचंद पारेता, कस्तूरचंद पारेता, अजय चौधरी, विकास मेवाड़ा, महिला मंडल अध्यक्ष ममता मेवाड़ा, निशा मेवाड़ा, निलेश मेवाड़ा, ब्रजमाला मेवाड़ा, युवा मंडल अध्यक्ष कपिल पारेता, महामंत्री हिमांशु राय कलाल, कार्यकारी अध्यक्ष विजय पारेता, उपाध्यक्ष आयुष पारेता, कुणाल पारेता, रौनक पारेता, राहुल पारेता, अभिषेक सुवालका, रिंकू पारेता, मनीष पारेता चिंटू मौजूद रहे। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video