शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
झीलों की नगरी भोपाल को कलचुरी समाज के कुल प्रवर्तक भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव का हर साल इंतजार रहता है। दरअसल पिछले 20 सालों से हर साल सहस्त्रबाहु जयंती पर शाहपुरा तालाब आटे से बने 10,000 दीपकों की रोशनी झिलमिला उठता है, यह 21वां वर्ष है। लिहाजा आयोजन को 21वां सहस्र (हजार) दीपदान समारोह का नाम दिया गया है।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजाराम शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि अरेरा कालोनी में ई-8 बसंतकुंज स्थित सहस्त्रबाहु मंदिर में बीते रोज हुई समाज की बैठक में कलचुरी समाज की बैठक में तय हुआ कि भगवान श्री सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव पारंपरिक भव्यता के साथ मनाया जाए।
युवा हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज, श्री सहस्त्रबाहु भगवान मंदिर समिति और कलचुरी कलाल समाज भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में इस दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार 20 नवंबर से होगा। शुक्रवार की शाम को ई-8 बसंतकुंज स्थित सहस्त्रबाहु मंदिर को 2100 दीपों की दीपमाला से रोशन किया जाएगा। साथ ही आकर्षक सजावट भी की जाएगी।
दूसरे दिन शनिवार 21 नवंबर को दोपहर 2 बजे से मंदिर परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया है। शाम चार बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर शाहपुरा तालाब पर जाकर संपन्न होगी। शाहपुरा तालाब पर शाम छह बजे आटे से निर्मित 10,000 दीपकों को प्रज्ज्वलित कर उनका विसर्जन किया जाएगा। पानी में तैरते प्रज्ज्वलित दीयों का आकर्षक नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र रहेंगे। शाम सात बजे से मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण (स्वरुचि भोजन) के साथ इस आयोजन का समापन होगा। भोजन की व्यवस्था एल.एन. मालवीय के सौजन्य से की गई है।
श्री राजाराम शिवहरे ने बताया कि सहस्त्रबाहु जयंती पर शाहपुरा तालाब पर दीपदान का आयोजन विगत 21 वर्षो से होता आ रहा है। ये 10,000 दीपक आटे से बनाए जाते हैं, ताकि दीपक बुझने के बाद तालाब की मछलियों के भोजन के रूप में काम आए।
बैठक में शामिल सभी लोगों ने समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया है। श्री शिवहरे ने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के प्रति एहतियात से संबंधित सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे।
बैठक में राजाराम शिवहरे के अलावा प्रदीप राय, शिशुपाल जायसवाल, अर्जुन लाल डोहरे, अनिल राय, हर्ष वर्मा, विनोद सूर्यवंशी, ओमप्रकाश गुरेले, अमित मदरेले, अखिलेश सूर्यवंशी, रामसेवक राय, दिनेश शिवहरे, हरिसिंह जायसवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave feedback about this