आगरा।
इस बार देवोत्थान एकादशी से शुरू होने वाले सहालग के लिए कोरोना का एक नया अघोषित प्रोटोकॉल हर आदमी पर लागू हो गया है। इस पर अमल करें तो बहुत अच्छा…और अगर नहीं करता चाहते हैं तो भी कोई बात नहीं, भगवान सबका भला करेंगे।
अब नया प्रोटोकॉल जान लीजिये। इसका पहला बिंदु तो यह है कि यदि आपके किसी परिचित, नजदीकी रिश्तेदार या घनिष्ट मित्र के यहां इस सहालग में कोई शादी समारोह है और आपके पास निमंत्रण नहीं आता है तो इसमें कतई बुरा न मानें। बल्कि, मन और ह्रदय से उसका आभार व्यक्त करें, क्योंकि उसने ऐसा करके अंततः आपका हित ही सुरक्षित किया है।।
दूसरा बिंदु उन लोगों के लिए है जिनके यहां शादी समारोह है। यदि मेजबान (वर या वधु के अभिभावक) के निकट संबंधी, रिश्तेदार या करीबी दोस्त उनके दावतनामे के बाद भी समारोह में नहीं पहुंचें, तो मन में उनके प्रति कोई गांठ न रखें। क्योंकि, कोरोना काल में उसने भी ऐसा करके अंततः आपका हित ही सुरक्षित किया है।।
तीसरा बिंदु यह है कि निमंत्रण पत्र देने की परिपाटी को तुरंत बदल दें। निमंत्रित करने के लिए मेहमान के सामने सशरीर (फिजिकली) हाजिर होने की अनिवार्यता को समाप्त करें, और मोबाइल फोन पर मौखिक बुलावे या व्हाट्सएप, मैसेंजर जैसे मोबाइल एप के माध्यम से ई-कार्ड भेजने को प्राथमिकता दें। समाज को चाहिए कि कम से कम ऐसे गंभीर समय में ई-कार्ड को ही व्यक्तिगत बुलावे की मान्यता प्रदान कर एक मिसाल प्रस्तुत करें।
कोरोना का संक्रमण की दूसरी लहर गंभीर रूप लेती जा रही है, और इसे पहले से कहीं अधिक घातक माना जा रहा है। इसलिए, इस वक्त अपने को बचाए रखने से अधिक आपके लिए कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है। कुल मिलाकर ‘बुरा मत मानो’ ही कोरोना का नया प्रोटोकॉल है ।
आपको मायूसी हो सकती है कि आपने फलां की शादी मिस कर दी, कैसी शादी रही होगी, कौन-कौन लोग पहुंचे होंगे, जोड़ी कैसी लग रही थी…तो हम शिवहरेवाणी की ओर से आपसे वादा करते हैं, कि उन समारोह की कुछ तस्वीरें हम आपके साथ साझा करने का प्रयास करेंगे। इसकी जिम्मेदारी मेजबानों (वर या वधु के परिजन) को उठानी होगी। उन्हें समारोह के 5 पसंदीदा फोटो मोबाइल नंबर 8218069962 व्हाट्सएप करके इसी नंबर पर या 8791513113 पर कॉल करके इसकी जानकारी देनी होगी।
आपकी यादगार शादी के इन यादगार पलो को शिवहरेवाणी महफूज रखेंगी, जिसे कोई भी व्यक्ति किसी भी वक्त देख सकता है। आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरेजी का आभार जिन्होंने यह सुझाव हमें दिया था, और फिर इस पर अमल करने में हमारा सहयोग किया। शिवहरेवाणी के इस नए संस्करण में आपको ऐसे कई अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे…हमसे जुड़े रहिये। सभी पाठकों को सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई।
लाइफस्टाइल
बुरा ना मानो कोरोना है, घातक होते जा रहे संक्रमण में नया अघोषित प्रोटोकॉल
- by admin
- November 22, 2020
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago
Leave feedback about this