ग्वालियर।
कलचुरी समाज के जाने-माने समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार एवं कांग्रेस नेता कालका प्रसाद शिवहरे को मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी का महासचिव नियुक्त किया गया है। बताया जाता है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीते विधानसभा उपचुनाव में पार्टी हित में किए गए कार्य का यह पुरस्कार कालका प्रसाद शिवहरे को दिया है। श्री सहस्त्रार्जुन सेवा समिति एवं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ ने उन्हें इस नियुक्ति पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि बीती 3 नवंबर को ग्वालियर की तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रभारी सीपी शर्मा और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने प्रत्याशी तय करने के वास्ते कालका प्रसाद शिवहरे से अनुशंसा मांगी थी। कालका प्रसाद शिवहरे की अनुशंसा पर ही पार्टी ने ग्वालियर पूर्वी विधानसभा सीट से सतीश सिंह सिकरवार, ग्वालियर पूर्वी सीट से सुनील शर्मा और डबरा विधानसभा क्षेत्र से सुरेश राजे को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया था।
11 नवंबर को घोषित चुनाव परिणामों में ग्वालियर पूर्वी से सतीश सिंह सिकरवार और डबरा से सुरेश राज विजयी घोषित किए गए, जबकि ग्वालियर विधासनभा क्षेत्र से सुनील शर्मा चुनाव हार गए थे। बताया जाता है कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर में प्रदर्शन से प्रसन्न होकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कालका प्रसाद शिवहरेजी क प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव बनाया है। ऐसा माना जा रहा है कि कालका प्रसाद शिवहरे इस पद पर रहते हुए ग्वालियर चंबल संभाग में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
बता दें कि श्री कालका प्रसाद शिवहरे सामाजिक सेवा में जाना-माना नाम है। वह अब तक 17 बार स्वजातीय आदर्श सामूहिक विवाह समारोह एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन करा चुके हैं। उन्हें विभिन्न सामाजिक मंचों पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है। वह ग्वालियर से ही प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र भारत के प्रबंध संपादक भी हैं।
Leave feedback about this