झांसी।
झांसी में शिवहरे समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी श्री रामसनेही शिवहरे (सामी वाले) का ह्रदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया है। वह 85 वर्ष के थे। शनिवार 15 मई 2021 की सुबह 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे चार पुत्रों देवेंद्र शिवहरे, राजेंद्र शिवहरे, राकेश शिवहरे एवं मुकेश शिवहरे के भरे-पूरे परिवारों को छोड़ गए हैं। वह कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज, झांसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गिरजेश राय के ससुर थे। उनकी अंतिम यात्रा आज 15 मई को पूर्वाह्न 11.30 बजे उनके निवास ‘404/10बी, बड़ागांव गेट बाहर, झांसी’ से आश्रम बड़ागांव गेट बाहर श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी। कलचुरी कलार समाज, झांसी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
समाचार
झांसीः वयोवृद्ध समाजसेवी श्री रामसनेही शिवहरे का ह्रदयगति रुकने से निधन
- by admin
- May 15, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago
Leave feedback about this