———-परिवार की ओर से शोक संदेश—————
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे ज्येष्ठ पुत्र श्री तरुण गुप्ता (तनु) पुत्र स्व. श्री अरुण गुप्ता का आकस्मिक निधन गत मंगलवार दिनांक 10.08,2021 को हो गया है। उठावनी शुक्रवार दिनांक 13 अगस्त, 2021 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक भारद्वाज आश्रम (हरिया की बगीची, कलक्ट्री-पुलिसलाइन रोड, आगरा) में होगी।
शोकाकुलः-
करुण गुप्ता (मां)
नेहा गुप्ता (पत्नी), नव्यांश ‘तनय’ (पुत्र)
मेजर डा. वरुण गुप्ता-परिणीता (अनुज-अनुजवधु)
ऊषारानी-सुभाषचंद्र गुप्ता ‘रिटायर्ड आरटीओ’, संध्या-राजकुमार गुप्ता (बुआ-फूफाजी)
अरविंद गुप्ता-मोहिनी (चाचा-चाची)
पताः-13/272, हल्का मदन, नाई की मंडी, आगरा
संपर्कः-9837014121
——————–
दुखदः नाई की मंडी में स्व. डा. अरुण गुप्ता के पुत्र तरुण गुप्ता का आकस्मिक निधन, अंतिम यात्रा 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे
आगरा।
आगरा के प्रतिष्ठित सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में फार्मेसिस्ट श्री तरुण गुप्ता (शिवहरे) का दुखद परिस्थितियों में निधन हो गया है। शाम करीब 4.30 एसएन मेडिकल कालेज परिसर में वह अपनी वैगनआर कार में अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तत्काल इमरजेंसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार, 11 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे उनके निवास ‘13/272, हल्का मदन, नाई की मंडी ’ से ताजगंज स्थित श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
38 वर्षीय श्री तरुण गुप्ता (तनु) क्षेत्र में लोकप्रिय और सम्मानित चिकित्सक रहे स्व. श्री अरुण कुमार गुप्ता के पुत्र थे। बताते हैं कि तरुण गुप्ता का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं था। वह एसएन में फार्मेसिस्ट थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी ओपीडी में अस्थिरोग विभाग में थी। मंगलवार, 10 अगस्त की सुबह वह रोज की तरह अपनी वैगनआर कार से ड्यूटी के लिए निकले थे। जानकारी के मुताबिक, तरुण गुप्ता रोज दोपहर दो बजे तक ड्यूटी करके घर लौट आते थे। लेकिन, आज दोपहर 3.00 बजे तक नहीं लौटते पर परिजनों को चिंता हुई तो उनके मोबाइल पर कॉल की, मोबाइल स्विच ऑफ था। इसके बाद परिजन एसएन की ओपीडी पहुंचे तो पता चला कि वह दोपहर को ड्यूटी कर घर लौट गए हैं। ओपीडी से लौटते वक्त एसएन परिसर में ही परिजनों को एक जगह तरुण की वैगनआर कार सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी। कार अंदर से लॉक थी, तरुण ड्राइविंग सीट पर झुके हुए थे। परिजनों ने कार का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। आनन-फानन में घर से दूसरी चाबी मंगवाकर कार का दरवाजा खोला गया, तो तरुण अचेत अवस्था में पाए गए। परिजन उन्हें तत्काल इमरजेंसी ले गए जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया।
स्व. डा. सुंदरलाल गुप्ता के पौत्र और स्व. डा. अनिल कुमार गुप्ता के भतीजे श्री तरुण गुप्ता अपने पीछे मां श्रीमती करुणा गुप्ता, पत्नी श्रीमती नेहा गुप्ता और 5 वर्षीय पुत्र तनय गुप्ता को बिलखता छोड़ गए हैं। तरुण गुप्ता के छोटे भाई डा. वरुण गुप्ता भारतीय सेना में मेजर हैं और वर्तमान में जम्मू में पोस्टेड हैं। तरुण गुप्ता के चाचा श्री अरविंद गुप्ता (अध्यक्ष, राधाकृष्ण मंदिर समिति) ने बताया कि मेजर डा. वरुण गुप्ता जम्मू से बुधवार दिनांक 11 अगस्त को दोपहर तक आ सकेंगे जिसके बाद ही तनु का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तरुण गुप्ता की अंतिम यात्रा दोपहर 2 बजे उनके निवास से ताजगंज स्थित श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Leave feedback about this