November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बिजनेश शिवहरे दाऊजी मंदिर के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, भगवान स्वरूप शिवहरे को भावपूर्ण विदाई

आगरा।
दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे को समिति का अध्य़क्ष चुन लिया गया है। दाऊजी मंदिर के ‘शिवहरे भवन सभागार’ में आयोजित चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने अध्यक्ष पद के लिए श्री बिजनेश शिवहरे का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से अपना समर्थन व्यक्त किया। सभागार में किसी अन्य नाम का प्रस्ताव नहीं आने पर चुनाव अधिकारी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने मंदिर अध्यक्ष पद पर श्री बिजनेश शिवहरे के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की। 
श्री बिजनेश शिवहरे के निर्वाचन की घोषणा होते ही सभागार में उपस्थित समाजबंधुओं ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। 1962 में स्व. श्री मोतीलाल शिवहरे के परिवार में जन्मे श्री बिजनेश शिवहरे शू मैटेरियल व्यवसायी हैं। वह दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने वाले अपने परिवार के दूसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले उनके बड़े भाई स्व. श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे ‘चंदू कप्तान’ नव्वे के दशक में दो कार्यकाल (छह वर्ष) के लिए दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहे थे। उनके छोटे भाई श्री विजय शिवहरे यूपी भाजपा के मंत्री हैं और हाल ही में भाजपा किसान मोर्चा के सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं। श्री बिजनेश शिवहरे छह भाइयों के एकजुट परिवार में दूसरे नंबर के भाई हैं, और इस नाते भी समाज को जोड़ने और साथ लेकर चलने के कौशल की उम्मीद उनसे की जाती है।

चुनाव प्रक्रिया सुबह 11 बजे से होना प्रस्तावित थी लेकिन 12.15 बजे शुरू हो सकी, तब तक सभागार पूरी तरह भर चुका था। वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे को चुनाव अधिकारी की पीठ पर आसीन किए जाने के साथ चुनाव प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने अध्यक्ष पद पर अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि मंदिर की धर्मशाला के हिस्से का पुनर्निर्माण कराने के पीछे उनका उद्देश्य इस धरोहर को समय के साथ और अधिक उपयोगी बनाने का था, और उन्हें खुशी है कि वह समाज के सहयोग से इस मिशन में कामयाब रहे। आज जब वह यह पद छोड़ रहे हैं तो बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मंदिर की किराये से होने वाली मासिक आय 2 अक्टूबर, 2016 जब वह अध्यक्ष बने थे, की तुलना में पांच गुनी हो गई है। इसकी तस्दीक सभागार में मौजूद हमारे अंकेक्षक श्री अजय गुप्ता सीए से की जा सकती है। श्री भगवान स्वरूप शिवहरे की इस घोषणा का सभागार में उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। उन्होंने समाज को बताया कि मंदिर आर्थिक रूप से इतना आत्मनिर्भर हो चुका है कि इसकी देखरेख और संचालन के लिए नए अध्यक्ष और उनकी समिति को किसी अतिरिक्त फंड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

यह कहते हुए श्री भगवान स्वरूप शिवहरे नए अध्यक्ष के लिए श्री बिजनेश शिवहरे के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। मंच संचालन कर रहे श्री सोम साहू (संपादक, शिवहरेवाणी) ने पांच-पांच मिनट के अंतराल पर तीन बार सभागार में मौजूद लोगों से अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य नाम का प्रस्ताव मांगा। लेकिन, समाज की ओर से कोई अन्य नाम नहीं आने पर चुनाव अधिकारी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने श्री बिजनेश शिवहरे को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित कर दिया। 
इसके साथ ही सभागार का चुनावी माहौल एक दोहरे समारोह में बदल गया, श्री बिजनेश शिवहरे के स्वागत के साथ ही श्री भगवान स्वरूप शिवहरे के विदाई समारोह का मिलाजुला नजारा पेश आया। लोगों ने जहां श्री बिजनेश शिवहरे को फूलमालाओं से लाद दिया, वहीं श्री भगवान स्वरूप शिवहरे को भी फूलमाला पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। श्री बिजनेश शिवहरे ने कहा कि श्री भगवान स्वरूप शिवहरेजी ने अपनी इच्छा से अध्यक्ष पद छोड़ा है लेकिन हम उन्हें अभी छोड़ने वाले नहीं हैं। हमारी नई समिति उनके मार्गदर्शन में उन्हें के स्थापित माइलस्टोन को आगे बढ़ाएगी। महासचिव श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट ने श्री भगवान स्वरूप शिवहरे के कार्यकाल की सराहना करते हुए नए अध्यक्ष से समाज में शिक्षा के प्रसार की दिशा में ठोस पहल करने की अपील की। 

श्री रवि शिवहरे ‘बॉबी’ श्री बिजनेश शिवहरे को बधाई देते हुए समाज का आभार व्यक्त किया और मंच संचालन कर रहे श्री सोम साहू के संपादन में संचालित ‘शिवहरेवाणी’ न्यूज पोर्टल की सराहना करते हुए समाजबंधुओं से इसके हर प्रकार के सहयोग की अपील की। फोटो जर्नलिस्ट श्री अमित शिवहरे ने अपने संबोधन में आगरा के शिवहरे समाज का एक शीर्ष संगठन बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। 
इस दौरान मंदिर की पिछली कई समिति में अंकेक्षण का कार्यभार संभाल रहे श्री अजय गुप्ता सीए ने कहा कि उन्हें यह दायित्व निभाते हुए लंबा समय हो चुका है, लिहाजा अब परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने नए ऑडीटर के रूप में श्री दिलीप शिवहरे सीए के नाम का रखते हुए कहा कि नई समिति की ऑडिटिंग अब उनके जिम्मे होगी, जिस पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने सहमति प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया और एक मिनट का मौन रखकर उन समाजबंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जो कोरोना की विभीषिका का शिकार हो गए। श्री बिजनेश शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। अंत में अमूल लस्सी और गरमागरम समोसों का आनंद लिया। 
चुनाव कार्यक्रम की व्यवस्थाएं दाऊजी मंदिर समिति के श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, श्री संतोष गुप्ता, श्री महेशचंद्र शिवहरे, श्री प्रमोद गुप्ता ने संभालीं। आगंतुकों का रिकार्ड श्री सरजू गुप्ता ‘काके भाई’ ने दर्ज किया। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए समिति की ओर से फेस मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई थी।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video