November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियरः कलचुरी महिला मंडल के सावन सेलिब्रेशन में श्रृंगार, संस्कार और संस्कृति की झलक, पिंकी राय बनी तीज क्वीन

ग्वालियर।
आसमान में छाईं घटाएं, समय-समय पर बरसते बादल, सौंधी-सौंधी सी मिट्टी की खुशबू,  चारों तरफ फैली हरियाली ही सावन की पहचान है…उपासना और प्रेम का एक महीना जब प्रकृति की सुन्दरता में चार चांद लग जाते हैं, और हर मन मयूर हो उठता है। समाज कितना भी आधुनिक हो गया हो, लेकिन सावन के प्रति महिलाओं की उमंग और उत्साह में आज भी कमी नहीं है। कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की महिलाओं ने बीते रोज हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन कर श्रृंगार, संस्कार और संस्कृति से जुड़े सावन को सेलिब्रेट किया। 

होटल इंपीरियल इन में आयोजित तीज महोत्सव में ग्वालियर की कलचुरी महिलाओं ने अपनी सुरुचियों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती खुश्बू गुप्ता और संस्था की वरिष्ठ संरक्षक श्रीमती कमला शिवहरे ने राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में ग्वालियर के चर्चित हैशटैग महिला ग्रुप ‘#साड़ी नॉट सॉरी’ की श्रीमती रिचा शिवहरे की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। 

कलचुरी महिला मंडल की संभाग अध्यक्ष श्रीमती संगीत गुप्ता ने सभी का अभिभावदन किया। समारोह में नृत्य, गायन, मेहंदी, बेस्ट्र ड्रेस, हरियाली क्वीन आदि स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। श्रीमती पिंकी राय को जजों ने हरियाली तीज क्वीन चुना, वहीं मेहंदी डिजायन में श्रीमती पूजा शिवहरे ने बाजी मारी। नृत्य में श्रीमती हेमलता शिवहरे और गायन में श्रीमती दीप्ति राय को विजेता घोषित किया गया। श्रीमती ममता पवैया बेस्ट ड्रेस स्पर्धा में अव्वल रहीं। विजेताओं को श्रीमती कमला शिवहरे ने पुरस्कृत किया। इस दौरान नृत्य मंडली द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम में श्रीमती गायत्री शिवहरे, श्रीमती आशा शिवहरे, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती जूली शिवहरे, श्रीमती मूर्ति शिवहरे, श्रीमती रेणु शिवहरे, श्रीमती कीर्ति गुप्ता, श्रीमती रानी शिवहरे, श्रीमती किरण शिवहरे, श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती भारती राय, श्रीमती भावना शिवहरे समेत मंडल की सभी सदस्य उपस्थित रही।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video