आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों के बीच अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने विचार-विमर्श के बाद अपनी नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। इसके अंतर्गत श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस) को महासचिव और श्री संतोष कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं श्री नवनीत गुप्ता (नाई की मंडी) को उपाध्यक्ष, एडवोकेट श्री वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे (लोहामंडी) को सचिव तथा श्री अजयकांत शिवहरे (नाई की मंडी) एवं श्री सुनील गुप्ता (नाई की मंडी) को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है। श्री दिलीप गुप्ता सीए प्रबंध समिति के लेखा-निरीक्षक होंगे। शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू और अमित शिवहरे (फोटो जर्नलिस्ट) पूर्व की तरह मीडिया प्रभारी बने रहेंगे। इसके अलावा श्री प्रमोद गुप्ता शिवहरे, श्री धर्मेश कुमार शिवहरे, श्री मोतीलाल शिवहरे, श्री रवि गुप्ता (ए टु जेड इंटीरियर प्रोडक्ट्स), श्री विकास गुप्ता (पीआर इंडस्ट्री), श्री अजय शिवहरे ‘अग्गू’, श्री अतुल गुप्ता, श्री हरीश शिवहरे, श्री सुगम शिवहरे, श्री राजीव शिवहरे (ताजगंज), श्री सुशील गुप्ता (बबलू भाई), श्री मनोज शिवहरे, श्री विजय शिवहरे (सिकंदरा), श्री सोहनलाल शिवहरे (नाई की मंडी) को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
श्री बिजनेश शिवहरे ने कहा कि हमारे सभी कार्यकारिणी सदस्य घोषित रूप से समिति के मंत्री हैं, और उन्हें इसी हैसियत से मंदिर प्रबंधन से जुड़े कार्यों में अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समझते हुए सक्रिय रहना होगा। समिति के संरक्षक श्री ब्रजमोहन गुप्ता (मोहन मुद्रणालय) की उपस्थिति में हुई बैठक में मंदिर से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर भी चर्चा कर निर्णय को अगली बैठक में अनुमोदन के लिए सुरक्षित कर लिया गया। इनमें खासतौर पर मंदिर परिसर स्थित शिवहरे सभागार के विभिन्न मांगलिक, पारिवारिक एवं धार्मिक आयोजन हेतु उपयोग के लिए वाजिब दरों के निर्धारण पर विमर्श किया गया जिसकी अगली बैठक में कार्यकारिणी के अनुमोदन के बाद की जाएगी। बैठक का संचालन सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता शिवहरे एडवोकेट ने किया।
बैठक के बाद अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं संपूर्ण कार्यकारिणी ने मंदिर के मुख्य परिसर में श्रीकृष्ण महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण आकर्षक फूल बंगले के बीच चांदी के हिंडोले में दर्शन देंगे। पूरे मंदिर परिसर को विद्युत झालरों से सजाया गया है। श्री बिजनेश शिवहरे ने बताया कि फूलबंगले में 80 प्रतिशत असली खुश्बूदार फूलों का उपयोग किया जाएगा, जिसमें मोगरे के फूलों की प्रमुखता होगी। उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों और संरक्षकों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की संध्या पर परिवार से उपस्थित रहते हुए मंदिर की व्यवस्थाओं में सहयोग करने को कहा है। श्री बिजनेश शिवहरे ने बताया कि 30 अगस्त को मध्यरात्रि के बाद पंजीरी और चरणामृत का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
Leave feedback about this