आगरा।
दीपोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री राधाकृष्ण मंर में गोवर्धन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सोलह कलाओं के स्वामी भगवान नागेश्वर श्रीकृष्ण के साक्षात स्वरूप गोवर्धन महाराज के प्रति आस्था के भाव भी कलात्मक अभिव्यक्ति से परिपूर्ण रहे..वह चाहे खूबसूरत रंगोलियां हो, गोबर से गोवर्धन महाराज की रंगभरी प्रतिकृति हो या फिर गीत-संगीत जैसे श्रेष्ठ कलाएं..हर कहीं गोवर्धन महाराज की कृपा के दर्शन हो रहे थे। रही सही कसर दीपमालाओं ने पूरी कर दी। कुल मिलाकर मंदिर की एक गोवर्धन पूजा में ही पंचोत्सव का संपूर्ण आनंद समाहित हो गया।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे और उपाध्यक्ष श्री ऋषिरंजन शिवहरे के साथ संपूर्ण कार्यसमिति एवं उपस्थित समाजबंदुओं ने गोवर्धन महाराज की सामूहिक पूजा-अर्चना की। समाजबंधुओं ने गोवर्धन महाराज के सात चक्कर लगाए। मंदिर परिसर एक ओर गगनभेदी ध्वनि के साथ गोवर्धन महाराज के जयकारों से गूंज रहा था, वहीं दूसरी ओर समाज की महिलाओं के भजन-कीर्तन के स्वर-संगीत उन्हें संगत दे रहे थे। आध्यात्मिक वातावरण ने ऐसी अनुभूति प्रदान की जैसे सात चक्करों में गोवर्धन की सात कोस की परिक्रमा कर ली हो। पूजा के बाद भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे ने दीपमाला प्रज्ज्वलित की।
लेकिन, आस्था के अभी और भी रंग बाकी थे। आरती के बाद मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने माइक संभाला और भजनों से उपस्थित लोगो को भावविभोर कर दिया। महिलाओं ने अपने स्वरों से और उनके बीच मौजूद आठ साल के एक प्रजापति बालक ने ढोलक की करिश्माई थापों से रामभाई को संगत दी। यह क्रम रात साढे आठ बजे तक जारी रहा, जिसके बाद अन्नकूट की स्वादिष्ट प्रसादी का वितरण किया गया।
इस दौरान मंदिर कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्री रामगोपाल गुप्ता, श्री जगदीश गुप्ता, श्री राजेंद्र गुप्ता मास्टरसाहब, श्री संजय शिवहरे का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान श्री कृष्ण मुरारीलाल गुप्ता एवं उनके पुत्र श्री अजय गुप्ता (कृष्णा रेफ्रिजरेशन), दाऊजी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे और उनके पुत्र अनूप शिवहरे, विनय गुप्ता, रवि गुप्ता (ए टु जेड), अंकित शिवहरे ( पुत्र श्री किशन शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष दाऊजी मंदिर), युवा भाजपा नेता हर्ष गुप्ता (कपिल डेयरी), रमन गुप्ता, हरिओम गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, राजीव गुप्ता, अनूप शिवहरे, मुकेश शिवहरे, कवि गुप्ता, सरजू गुप्ता (काकेभाई), रमन गुप्ता, सरजू गुप्ता, अमित शिवहरे (प्रकृति पिक्चर्स) समेत खासी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
श्री राधाकृष्ण महिला समिति की अध्यक्ष पूनम गुप्ता, माया, रजनी, उर्मिला, साधना, संध्या, कमलेश, नीमा, हेमलता, रिंकी, रजनी, अनुपम, कमलेश, ऊषा, नेहा, बबली, पायल, मीनू, शारदा, प्रिया ने भजन प्रस्तुत किए।
Leave feedback about this