August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियरः श्री किशनचंद पवैया की श्रद्धांजलि सभा 19 नवंबर को सायं 4 से 5 बजे

——–परिवार की ओर से शोक संदेश————

हमारे पूज्य श्री किशनचंद पवैया (पुत्र स्व. श्री मुरारीलालजी पवैया)  बुधवार दिनांक 17 नवंबर, 2021 को राम शरण में लीन हो गए हैं। पुष्प श्रद्धांजलि, उठावनी एवं अमृतवाणी पाठ शुक्रवार दिनांक 19 नवंबर, 2021 को सायं 4 से 5 बजे चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार, ग्वालियर में होगी। 
शोकाकुलः-
हेमलता पवैया (धर्मपत्नी)
कुशराज पवैया, भक्तिराज पवैया (पुत्रगण)
मदनचंद पवैया, कौशल पवैया (अनुज)
भरत, भूषण , गौरव , चेतन , प्रिंस, अनुज (भतीजे)
भावना-दुष्यंत जायसवाल (पुत्री-दामाद)
एवं समस्त पवैया परिवार मुरार, ग्वालियर।
निवासः-19, श्रीराम कालोनी, झांसी रोड, ग्वालियर
संपर्कः-8889593888, 9871366294
प्रतिष्ठानः-
होटल रीगल, शिंदे की छावनी, ग्वालियर
ईसीएस बैगलेस स्कूल, शिवपुरी लिंकरोड ग्वालियर।

—–

ग्वालियर।
ग्वालियर में प्रतिष्ठित पवैया परिवार के श्री किशनचंद पवैया पुत्र स्व. श्री मुरारीलाल का आकस्मिक निधन हो गया है।  वह 77 वर्ष के थे। 17 नवंबर, और पूर्ण स्वस्थ थे। 17 नवंबर, बुधवार की सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा अपराह्न 3.30 बजे उनके निवास ‘श्रीराम कालोनी, झांसी रोड, ग्वालियर’ से मुरार मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
हंसमुख स्वभाव के श्री किशनचंद पवैयाजी महानगर की सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी रहते थे। वह रामशरणम् आश्रम (अचलेश्वर महादेव मंदिर के सामने) के अध्यक्ष थे। शिवहरे-जायसवाल समाज की गतिविधियों में भी वह सक्रिय रहा करते थे। परिजनों ने बताया कि बीती रात नियमित चर्या के अनुरूप उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों के साथ भोजन किया और हंसी-मजाक भी की। इसके बाद सोने चले गए।  किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह उनकी अंतिम मुलाकात साबित होगी। श्री किशनचंद पवैयाजी की धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता पवैया ग्वालियर में कलचुरी महिलाओं के सबसे पुराने सक्रिय संगठन शक्ति महिला मंडल की अध्यक्ष हैं। वह दो विवाहत पुत्रों के भरेपूरे परिवार को छोड़कर गए हैं।

 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, वुमन पॉवर

    उत्साहजनक तस्वीरः समाज के लिए आगे आ रहीं महिलाएं;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;