पटना।
बिहार मे सीतामढ़ी जिले की सिंहवाहिनी पंचायत की चर्चित मुखिया रितु जायसवाल और उनके पति श्री अरुण कुमार के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। सोनबरसा के बीडीओ ने उनके खिलाफ मारपीट करने, दो हजार रुपये छीनने और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। जायसवाल दंपति के साथ 10 अन्य लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी ओर, रितु जायसवाल ने इस पूरे मामले को साजिश करार देते हुए बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें घटनास्थल पर बीडीओ मोबाइल से मुस्कुराते हुए भीड़ का वीडियो बना रहे हैं और लोग उनकी कार को आगे बढ़ाने के लिए रास्ता दे रहे हैं। वीडियो में रितु बोलती हुई दिख रही हैं, ‘जान-बूझ कर सीन क्रिएट कर रहे हैं। आप जाइए बीडीओ साहब..आपको कोई नहीं रोक रहा है। बीडीओ साहब साजिश के तहत यहां आए हैं….ये झूठा केस करेंगे….. जनता सब देख रही है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह वीडियो देखिए और आप ही तय कीजिए कि कहां इस व्यक्ति को मारा पीटा गया है और कहां रुपए छीने गए हैं? इनके चेहरे की कुटिलता से भरी हंसी देखिए। सत्य और न्याय के रास्ते पर हमेशा चलते रहने की वजह से इन अधिकारियों और नेताओं की आंखों की किरकिरी बनी रहती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘अब जनता खुद इस मामले में न्याय करेगी।’
रितु ने मीडिया से कहा है, मेरे पति को चुनाव हराने में बीडीओ ओम प्रकाश यादव लग गए हैं। उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई, बावजूद नहीं हटाया गया है। सत्ताधारी लोगों और जिला प्रशासन की रणनीति है कि किसी ङी तरह अरुण कुमार को चुनाव जीतने नहीं दो और वोटिंग से पहले गिरफ्तार कर लो। रितु जायसवाल ने कहा कि बीडीओ पर पहले भी गरीबों का राशन हड़पने का आरोप लग चुका है। इस बीडीओ में ऐसी कौन सी काबिलियत है कि छह साल से एक ही जगह पदस्थापित हैं?’
क्या है मामला
सोनबरसा के बीडीओ ओमप्रकाश यादव ने एफआईआर में कहा है कि मैं सोनबररसा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हूं और वर्तमान में बिहार सरकार चुनाव 2021 में निर्वाची पदाधिकारी सोनबरसा का दायित्व सौंपा गया है। इस दायित्व का निर्वाह करते हुए 2 दिसंबर को वाहन चेकिंग कर रहा था तभी मुखिया पद के प्रत्याशी अरुण कुमार चौधरी ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। मेरा मोबाइल छीन लिया गया और कुछ ही देर में अपनी पत्नी रितु जायसवाल और 100-150 समर्थकों के साथ घेर लिया। प्राथमिकी में बीडीओ ने 10 अन्य लोगों का नाम भी इसमें दिया है। आरोप लगाया है कि अरुण कुमार चौधरी ने पॉकेट से दो हजार रुपए निकाल लिए और गालीगलौज की। समर्थकों ने हाथापाई भी की।
आठ को होनी है वोटिंग
बता दें कि रितु जायसवाल सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया हैं और यहां उनके शानदार काम के लिए उन्हें कई मंचों पर बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है। रितु जायसवाल अब राजनीति में सक्रिय हैं और उन्होंने आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था जिसमें मामूली अंतर से हार गई थीं। वर्तमान में वह आरजेडी की प्रवक्ता हैं। सितंबर माह में उन्होंने भविष्य में मुखिया पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। उनके स्थान पर उनके पति अरुण कुमार चुनाव में खड़े हैं जो 1995 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं।
वुमन पॉवर
दबंग मुखिया रितु जायसवाल और उनके पति पर गैर जमानती धाराओं में एफआईआर; सोशल मीडिया पर रितु का कड़ा पलटवार; 8 को होनी है वोटिंग
- by admin
- December 4, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 years ago
Leave feedback about this