आगरा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की आगरा-फिरोजाबाद (स्थानीय निकाय) सीट से भाजपा के प्रत्याशी विजय शिवहरे सोमवार 21 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। विजय शिवहरे अपने समर्थकों के काफिले के साथ पूर्वाह्न 10 बजे सुभाषपार्क स्थित वाल्मीकी वाटिका से कलक्ट्रेट रवाना होंगे। जुलूस धाकरान चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगा जहां विजय शिवहरे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे एवं राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने इसे शिवहरे समाज के शक्ति प्रदर्शन का अवसर करार देते हुए शिवहरे बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में विजय शिवहरे के नामांकन जुलूस में शामिल होने का आह्वान किया है। सिरसागंज (फिरोजाबाद) के नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे ने भी जिले के स्वजातीय बंधुओं से अपने-अपने साधन से आगरा पहुंचकर विजय शिवहरे के नामांकन जुलूस में शामिल होने की अपील की है। वहीं शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अतुल शिवहरे ने अपने सभी युवा साथियों से बाइक रैली के रूप में विजय शिवहरे के नामांकन जुलूस में शामिल होने का आह्वान किया है। फिलहाल विजय शिवहरे के समर्थकों के साथ ही भारी संख्या में शिवहरे समाजबंधुओं के भी इस जुलूस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। जिस तरह की तैयारी है, उससे अनुमान है कि सैकड़ों कारों और उससे भी अधिक बाइकों पर सवार हजारों समर्थक इस जुलूस में शामिल होंगे। ऐसे में सुभाष पार्क से कलक्ट्रेट तक का बमुश्किल आधा किलोमीटर का रास्ता तय करने में डेढ़ से दो घंटे तक लग सकते हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता केके शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता कुलभूषण गुप्ता रामभाई, दाऊजी मंदिर समिति के महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), दाऊजी मंदिर के उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता,राधाकृष्ण मंदिर के महासचिव मुकुंद शिवहरे, युवा भाजयुमो नेता नीतेश शिवहरे, ब्रजक्षेत्र भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक विकास गुप्ता, भाजपा नेता ऋषिरंजन शिवहरे, भाजयुमो पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, उत्तर प्रदेश पेट्रोलपंप डीलर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार शिवहरे, फिरोजाबाद टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट, राधाकृष्ण मंदिर के सचिव धीरज शिवहरे, शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने समाजबंधुओं से विजय शिवहरे के नामांकन जुलूस मे शामिल होकर समाज की एकजुटता प्रदर्शित करने का आग्रह किया है।
Leave feedback about this