November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सिलीगुड़ी में जुटा ‘ कलचुरी महाकुंभ’; देश-दुनिया से पहुंच रहे कलचुरी समाजबंधु; दो दिवसीय अधिवेशन कल से;

सिलीगुड़ी (प.बंगाल)।
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में अंतरराष्ट्रीय कलचुरी महाधिवेशन की पूर्व संध्या पर ही ‘कलचुरी महाकुंभ’ का माहौल बन गया है। यहां कलवार पैलेस में देशभर से आए कलचुरी बंधुओं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।

महाकुंभ के मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद कल सुबह सिलगुड़ी पहुंचेंगे और महाकुंभ के उदघाटन सत्र में भाग लेंगे। विशिष्ट अतिथि हरिद्वार के अवधूतमंडल आश्रम से महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल, वयोवृद्ध समाजसेवी एवं अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के संरक्षक श्री बसंतलाल सावजी (निको इंडस्ट्रीज, नागपुर), महासभा के अध्यक्ष श्री लालचंद गुप्ता (मुंबई), संत स्वामी श्री ओमप्रकाश जी (नई दिल्ली),  राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री राकेश राय, कार्यकारी अध्य़क्ष श्री  किशोर राय,  राष्ट्रीय सचिव श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट (झांसी), राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंकज चौकसे, कमलेंद्र जायसवाल (प्रयागराज), मानक मेवाड़ा (उदयपुर), रजनीश सुवालका (बाड़मेर), दीपक जायसवाल एवं श्रीमती स्मृति जायसवाल (रांची) समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रमुख समाजसेवी पहुंच रहे हैं।

कार्यक्रम के कवरेज की विशेष व्यवस्था शिवहरेवाणी की ओर से जा रही है। शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू अपने सहयोगी श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट (झांसी) के साथ आगरा से सिलीगुड़ी पहुंचे हुए हैं। आयोजन की व्यवस्थाओं में व्यवस्थाओं में ज्ञानप्रकाश ब्याहुत, गोपाल प्रसाद वकील, अशोक कुमार प्रसाद, रोहित गुप्ता, रघुवंश प्रसाद, भरत प्रसाद गुप्ता समेत कई स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video