शिवपुरी।
सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाले शिवपुरी के कलचुरी समाज ने इस भीषण गर्मी में लोगों को शीतल जल पिलाने के लिए नगर में दो जगहों पर प्याऊ शुरू की है। बीते रोज शिवपुरी के एसडीएम गणेश जायसवाल ने इन प्याऊओं का उदघाटन किया। ये दोनों प्याऊ सुबह से लेकर देर शाम तक राहगीरों को निर्बाध रूप से शीतल जल की सेवा प्रदान करेगी।
शिवपुरी कलचुरी कलार समाज के महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे (पूर्व पार्षद) ने बताया कि शीतल जल की एक प्याऊ कमलागंज स्थित जलमंदिर रोड के पास स्थापित की गई है। यह प्याऊ समाज के जिला अध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे के सौजन्य से लगाई गई है। वहीं, दूसरी प्याऊ नवग्रह मंदिर के सामने समाज की जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे द्वारा स्थापित कराई गई है। बीते रविवार को एसडीएम गणेश जायसवाल ने इन दोनों प्याऊओं का उदघाटन किया। उन्होंने समाज के सेवा कार्यों की ह्रदय से सराहना की।
हमारे धर्म और संस्कृति का हिस्सा है प्रपा दान
प्याऊ द्वारा प्यास बुझाने की प्रक्रिया को भारतीय संस्कृति प्रपा दान कहती है। भविष्योत्तर पुराण में लिखा गया है कि फाल्गुन मास के बीत जाने पर चैत्र महोत्सव से ग्राम या नगर के बीच में, रास्ते में या वृक्ष के नीचे अर्थात छाया में पानी पिलाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। सामर्थ्यवान व्यक्ति को चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ इन चार महीनों में जल पिलाने की व्यवस्था अवश्य करनी चाहिए। यदि कम धन वाला व्यक्ति है, तो उसे तीन पक्ष अर्थात वैशाख शुक्ल पक्ष, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष में अवश्य जल पिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। स्कंदपुराण के अनुसार तीनों लोकों में जल को जीवन का पर्याय और अमृततुल्य माना गया है, इसलिए पुण्य की कामना वाले लोगों को जल पिलाने की व्यवस्था करनी चाहिए। शास्त्रों में प्रत्येक मौसम के अनुरूप दान का अत्यंत महत्त्व बतलाया गया है, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी सुखपूर्वक रह सके तथा सामाजिक विकास में सभी की भागीदारी हो सके। सर्दी के मौसम में कंबल का दान, लकड़ी और अग्नि की व्यवस्था, वर्षा ऋतु में छतरी का दान या किसी गरीब व्यक्ति के घर को आच्छादित कराना या घर बनवाकर देना तथा ग्रीष्म ऋतु में जल देना, गरीब व्यक्तियों को घड़े का दान करना, सत्तू का दान करना अत्यंत श्रेयस्कर बताया गया है। गरुण पुराण तो यहां तक कहता है कि किसी को जल पिलाने के लिए अगर जल खरीदना भी पड़े तो भी उसको यथाशीघ्र जल पिलाना चाहिए।
उद्घाटन के इस अवसर पर कलचुरी कलार समाज संगठन के डॉ एमके शिवहरे, राकेश चौकसे, रमेश शिवहरे, मुरारी लाल शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, चंद्रप्रकाश शिवहरे, ओपी शिवहरे, केके शिवहरे, रविकांत चौकसे, अनिल चौकसे, पवन चौकसे मुकेश शिवहरे, उमेश शिवहरे के साथ जिला युवा अध्यक्ष अवधेश शिवहरे, गजेन्द्र शिवहरे, भरत शिवहरे, विजय शिवहरे, रूपेश चौकसे, अविनाश शिवहरे, उमेश शिवहरे, विवेक शिवहरे, राजा शिवहरे, वीरू शिवहरे, अंकुल शिवहरे,अभिषेक शिवहरे, अर्पित राज शिवहरे, आयुष्मान शिवहरे, दिव्यांश शिवहरे, विनोद शिवहरे इत्यादि उपस्थित रहे।
वहीं जिला महिला मंडल की टीम में शकुन शिवहरे, पिंकल शिवहरे, डॉ हिमांषी चौकसे, प्रियंका शिवहरे, गीता शिवहरे, सुनीता शिवहरे, सुमन शिवहरे, ममता शिवहरे, नीलम शिवहरे, रेखा राय, विशाखा शिवहरे, अर्चना शिवहरे, पुष्पा शिवहरे, कीर्ती शिवहरे, शकुन्तला शिवहरे, निर्मला शिवहरे, ज्योति शिवहरे, ममता शिवहरे (कमलागंज), ममता शिवहरे, मधु चौकसे, मंजू शिवहरे, रीना शिवहरे, अल्पना शिवहरे, मीनाक्षी शिवहरे, शशि शिवहरे, दीपा शिवहरे, निहारिका शिवहरे, सुन्दर शिवहरे, चंचल शिवहरे, नेहा शिवहरे, निर्मला शिवहरे, सारिका शिवहरे इत्यादि उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this