November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दैनिक भास्कर ने खेद जताया मगर मुंतशिर अभी तक मुतमईन: अब कड़ा स्टैंड लेने के मूड में कलचुरी समाजबंधु; राजगढ़ में साइबर सेल पहुंची कलचुरी सेना

नई दिल्ली।
अपने एक आलेख में भगवान सहस्त्रबाहु के लिए अपशब्द लिखने वाले फिल्मी गीतकार एवं लेखक मनोज मुंतशिर के खिलाफ कलचुरी समाज के आक्रोश को देखते हुए ‘दैनिक भास्कर’ ने आज के संस्करण में खेद प्रकाशित किया है। जबकि, मुंतशिर की ओर से अभी तक कोई स्पष्टीकरण, खेद या माफी नहीं है। कलचुरी समाज के सोशल मीडिया ग्रुपों में कुछ लोग मनोज शुक्ला उर्फ मुंतशिर को ‘सच्चा हिंदू’ बताकर उसके प्रति नरमी बरतने की बात कर रहे हैं। जबकि, कुछ सामाजिक संगठन इस मामले में कड़ा स्टैंड लेने के मूड में हैं। 
बता दें कि  ‘दैनिक भास्कर’ ने हर रविवार को अखबार के साथ वितरित होने वाली अपनी साप्ताहिक पूरक पत्रिका ‘रसरंग’ के 24 जुलाई के अंक में मनोज मुंतशिर का वह आलेख प्रकाशित किया था। हैडिंग था ‘क्या सचमुच क्षत्रियों के दुश्मन थे श्री परशुराम?’ इस आलेख में मुंतशिर ने लिखा है कि श्री परशुराम को क्षत्रिय कुल द्रोही कहना ब्राह्मणों और क्षत्रियों के बीच फूट डालने की सुनियोजित साजिश है। श्री परशुराम ने तो सिर्फ ‘………’ सहस्त्रार्जुन के वंशजों का संहार किया था। परशुराम के नाम के आगे हर जगह श्री लगाने वाले घोर ब्राह्मणवादी मनोज मुंतशिर ने भगवान सहस्त्रार्जुन के नाम के आगे ‘………’ गाली जैसे अपशब्द का प्रयोग किया है जो कलचुरी समाज की भावना को गहरे तक आहत करता है। अफसोस उन कलचुरी समाजबंधुओं पर है कि जो ‘सच्चा हिंदू’ होने की खातिर मुंतशिर के ‘अपशब्दों’ को नजरअंदाज करने की बात कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बता दें कि मुंतशिर ‘सच्चा हिंदू’ नहीं, बल्कि ‘नफरती चिंटू’ है जो भारतीय समाज में जहर बोने में लगा है। उसे न तो हिंदू धर्म की समझ है औऱ ना ही भारत और भारतीयता की कोई समझ है उसे। समझ होती तो भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के लिए अपशब्दों का प्रयोग कतई नहीं करता। उसके प्रति नरमी बरतने की अपील करने वाले लोग खुद को कलचुरी भले ही कहें, लेकिन उनके लिए अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं सर्वोपरि हैं, समाज के हित और अपने आराध्यों एवं पूर्वजों के सम्मान की उनके लिए शायद कोई अहमियत नहीं। 

सहस्त्रबाहु पर अभद्र टिप्पणी करने वाले खिलाफ साइबर सेल पहुंची कलचुरी सेना
राजगढ। 
मनोज मुंतशिर के पक्ष में उसके समर्थक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। मोहित कुमार नाम के फेसबुक यूजर ने सहस्त्रबाहु अर्जुन और कलचुरी समाज के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसे लेकर श्री कलचुरी सेना नागरिक समिति की खिचलीपुर (जिला राजगढ़) इकाई ने साइबर सेल पुलिस में शिकायत कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कलचुरी सेना परिवार मध्य प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते रोज भोपाल स्थित दैनिक भास्कर दफ्तर में ‘रसरंग’ पत्रिका के संपादक से भेंटकर इस आपत्तिजनक आलेख में अपना स्पष्टीकरण छापकर खेद व्यक्त करने और मनोज मुंतशिर के आलेख के प्रकाशन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि ऐसा न किया तो कलचुरी समाज दैनिक भास्कर के खिलाफ भी मोर्चा खोलेगा। अध्यक्ष कौशल राय के नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल ने संजय चौकसे, जय चौकसे, वीर सिंह राय, जीतू राय, प्रमोद राय, वैभव वर्मा आदि उपस्थित रहे। इस मुलाकात के अगले ही दिन रविवार (31 जुलाई) के अंक की रसरंग पत्रिका में मनोज मुंतशिर के नियमित कॉलम के नीचे खेद व्यक्त किया गया है। लिखा है, ‘24 जुलाई के अंक को इस कॉलम में राजा सहस्त्रबाहु का उल्लेख केवल प्रसंगवश किया गया था। यदि लेखक की कुछ पंक्तियों से अनुयायियों की भावना को ठेस पहुंचती है तो हमें इसका खेद है।‘ यानी माफी मांगने वाली कोई बात नहीं है। कलचुरी सेना के अध्यक्ष कौशल राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि मनोज मुंतशिर के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। भगवान सहस्त्रबाहु के लिए अपशब्द लिखने के लिए मुंतशिर के खिलाफ हर जगह एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास उनके संगठन की स्थानीय इकाइयों की ओर से किया जाएगा। कलचुरी विभिन्न मंचों से यह लड़ाई लड़ रहे संगठनों एवं समाजबंधुओं के साथ खड़ी है।
उधर, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णकांत जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि भगवान सहस्त्रबाहु का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह बहुत गंभीर मामला है, इस मामले में उन्होंने सांसद डा. संजय जायसवाल समेत कई प्रमुख स्वजातीय नेताओं से बात की है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे देशभर के थानों में मनोज मुंतशिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। प्रयागराज स्थित ‘जायसवाल बुद्धिजीवी परिषद’ के अध्यक्ष कमलेंद्र जायसवाल तो मनोज मुंतशिर के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस दर्ज कराने की दिशा में पहल कर ही चुके हैं।  
वहीं, अखिल भारतीय स्तर पर कलचुरी समाज का प्रमुख प्रतिनिधि संगठन ‘राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ’ भी इस मामले को पूरी ताकत से उठाने मे कोई कसर छोड़ने वाला नहीं है। महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल का कहना है कि महासंघ की कई जिला इकाइयों ने इस मामले में अपने-अपने पुलिस मुख्यालयों में ज्ञापन देकर मुंतशिर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 4 व 5 अगस्त को सालासर (चुरु, राजस्थान) में होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर रणनीति तैयार की जाएगी।

सहस्त्रबाहु पर अभद्र टिप्पणी करने वाले खिलाफ साइबर सेल पहुंची कलचुरी सेना
राजगढ। 
मनोज मुंतशिर के पक्ष में उसके समर्थक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। मोहित कुमार नाम के फेसबुक यूजर ने सहस्त्रबाहु अर्जुन और कलचुरी समाज के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसे लेकर श्री कलचुरी सेना नागरिक समिति की खिचलीपुर (जिला राजगढ़) इकाई ने साइबर सेल पुलिस में शिकायत कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video