कोटा।
राजस्थान के कोटा में कलचुरी समाज की प्रतिनिधि संस्था ‘हैहय क्षत्रिय कलार समाज’ युवा नेतृत्व पाकर आने वाले दिनों में देशभर के कलचुरी समाज संगठनों व संस्थाओं के लिए मिसाल बनकर उभरेगी। ऐसा उम्मीद इसलिए की जा सकती है कि हैहय क्षत्रिय कलार समाज कोटा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल पारेता ने पद संभालने के हफ्तेभर के अंदर जो घोषणाएं की हैं, वे वास्तव में प्रशंसनीय हैं और अन्य संगठनों के लिए अनुकरणीय भी।
36 वर्षीय राहुल पारेता ने जीत के बाद जो पहली बड़ी घोषणा की है, वह नगर में समाज के सामुदायिक भवन को लेकर है। अब तक इस कलार सामुदायिक भवन का शुल्क एक लाख रुपये निर्धारित था। लेकिन, पारेता ने स्वजातीय बंधुओं के लिए यह शुल्क घटाकर महज 25 हजार रुपये कर दिया है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर स्वजातीय परिवार भी अपने बच्चों के शादी-ब्याह या अन्य मांगलिक कार्य इस सामुदायिक भवन से कर सकें। गैर-बिरादरी के लिए एक लाख रुपये का शुल्क पूर्ववत जारी रहेगा। राहुल पारेता शिवहरेवाणी से बातचीत में यह जानकारी दी है।
राहुल पारेताः एक परिचय
कोटा के प्रतिष्ठित कारोबारी श्री बृजमोहन पारेता एवं श्रीमती सुशीला पारेता के बड़े पुत्र श्री राहुल पारेता स्वयं भी एक सफल कारोबारी हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी शुरू से ही रुचि रही है। इससे पहले वह इसी संस्था में ज्वाइंट सेक्रेटरी थे। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा के प्रदेश युवा अध्य़क्ष भी हैं। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा पारेता वर्तमान में लॉ कर रही हैं। नौ साल की बेटी कियाना है। छोटा भाई रोहित पारेता आर्किटेक्ट है, जबकि उसकी पत्नी राघवी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दोनों मिलकर पारेता बिल्डर्स का काम संभालते हैं। राहुल पारेता की बहन डा. शिल्पा पारेता भोपाल में पैथोलॉजिस्ट हॆ, और बहनोई डा. राज जायसवाल भी भोपाल में चिकित्सक है।
पारेता ने बताया कि वह अपने पैनल की सहमति से पेंशन योजना को भी जल्द दोबारा चालू करेंगे जो कुछ समय से बंद चल रही है। इसके तहत समाज की विधवा महिलाओं को हर महीने पेंशन दी जाती है। साथ ही साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के लिए एक लाख रुपये तक का ब्याजरहित लोन भी संस्था की ओर से दिया जाएगा। बता दें कि बीती सात अगस्त को हुए चुनाव में राहुल पारेता एवं उनके पैनल ने एकतरफा जीत हासिल की थी।
राहुल पारेता ने शिवहरेवाणी को बताया कि नगर में बालिकाओं के छात्रावास को पांच मंजिला बनाना, सामुदायिक भवन और बालकों के छात्रावास में नए कमरें बनाए जाने की योजना है। साथ ही संस्था सामाजिक एकजुटता के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक एंव सामाजिक कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करती रहेगी। संस्था समाज की प्रतिभाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी और आर्थिक सहायता का ऐसा फूलप्रूफ सिस्टम तैयार करेगी कि समाज के सबसे गरीब परिवारों के बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ा जा सके।
राहुल पारेता का पैनल
अध्यक्ष राहुल पारेता के पैनल में उपाध्यक्ष (पिन्टु) सुवालका, महामंत्री हरीश पारेता, कोषाध्यक्ष नरेश तलाइचा, उपमंत्री आनन्द मेवाड़ा, प्रबंध निदेशक कार्यकारिणी में रिखब मेवाड़ा, कृष्ण गोपाल पारेता, बद्रीलाल पारेता, पवन माहुर, जगदीश मेवाड़ा, अनिल पारेता शामिल हैं। बीती सात अगस्त को हुए चुनाव में राहुल पारेता और उनके पैनल को एकतरफा जीत मिली थी। इस चुनाव में 5700 रजिस्टर्ड सदस्यों ने मतदान किया था।
Leave feedback about this