भोपाल।
वरिष्ठ नागरिक दरअसल समाज की धरोहर हैं, ये ज्ञान के ग्रंथ हैं, अनुभव का सागर हैं। भोपाल में ‘वरिष्ठ नागरिक मंच’ से जुड़कर कलार समाज के बुजुर्ग गत 24 वर्षों से अपने समाज की सेवा कर रहे हैं, मार्गदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार (26 अगस्त) को ‘वरिष्ठ नागरिक मंच’ ने अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया, तो समाज के हर वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति देकर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान खेल, शिक्षा और करियर में शानदार सफलताएं अर्जित करने वाली स्वजातीय प्रतिभाओं को कलचुरी गौरव सम्मान से नवाजा गया। वहीं, नगर निकायों के हालिया चुनाव में निर्वाचित अध्यक्षों एवं पार्षदों का भी सम्मानित हुआ। भोपाल की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती मालती राय को सम्मान स्वरूप मंच पर फलों से तौला गया।
कोलार रोड स्थित एलएनसीटी परिसर के जेके अस्पताल के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिक मंच को बधाई देते हुए उसके अब तक के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस समाज को उसके वरिष्ठ नागरिकों का मार्गदर्शन मिलता है, उसके उज्ज्वल भविष्य की अपार संभावनाएं होती हैं। इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय, वारासिवनी-खैरलांजी विधायक प्रदीप जयसवाल, भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा, जाने-माने शिक्षाविद एवं एलएनसीटी ग्रुप के संस्थापक जय नारायण चौकसे, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं भोपाल की मेयर श्रीमती मालती राय ने भी अपने उद्गारों में वरिष्ठ नागरिक मंच की सराहना करते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्षा श्रीमती कल्पना राय ने संस्था का परिचय देते हुए उसके द्वारा कराए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्था से लगभग 500 वरिष्ठ नागरिक आजीवन सदस्य के रूप में जुड़े हैं जो मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हैं। जिस प्रकार परिवार का सबसे वरिष्ठ सदस्य अपने जीवन के अनुभव से घर के छोटों का सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करता है, उसी प्रकार ये वरिष्ठ नागरिक भी मंच से जुड़कर समाज की सेवा कार्यों में लगे हैं। उन्होंने बताया कि यह संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, जरूरतमंद प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, बुजुर्गों के लिए धार्मिक यात्राओं, नियमित मेडिकल कैंप जैसे कई आयोजन नियमित रूप से करती रही है, और आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार स्थित अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वस संत श्री 1008 स्वामी संतोषानंदजी ने की। दिल्ली से आए योगाचार्य स्वामी ओमप्रकाश भी उपस्थित रहे।
समारोह में एमपी बोर्ड और सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करने वाले बच्चों के साथ ही खेल जगत में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया। इसके अलावा शोधकार्य तथा टैक्नीकल शिक्षा में भी उपलब्धि हासिल करने वालों को भी मंच से पुरस्कृत किया गया।
मंच पर भोपाल की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती को स्थानीय समाज की ओर से फलों (सेब, नाशपाती और केले) से तौला गया। लंच के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह के आयोजन में एलएनसीटी समूह और कलचुरी सेना का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक मंच और कलचुरी सेना के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अलावा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
आशी चौकसे ने कहा-समाज से मिलती है प्रेरणा
देश को कई मैडल दिलाने वाली इंटरनेशनल रायफल शूटर सुश्री आशी चौकसे ने शिवहरेवाणी को बताया कि अपने समाज के बीच सम्मानित होने से हमेशा और बड़ा करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें प्रदेश स्तर पर पहला मैडल जीता था तो इसी मंच ने उन्हें सम्मानित किया था, और इसी प्रेरणा का परिणाम है कि आज वह जर्मनी और जापान से देश के लिए मैडल लेकर लौटी हैं। उन्होंने बताया कि आगामी माह में वह इजिप्ट (मिस्र) में वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने जा रही हैं, जिसके लिए समाज ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Leave feedback about this