November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया में जगह पक्की; शानदार दोहरा शतक जड़कर ब्रेडमैन की बराबरी की; दिलीप ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी हतप्रभ

मुंबई।
क्रिकेट के लिए अपने संघर्ष को लेकर दुनियाभर में चर्चित हुए भदोई के यशस्वी जायसवाल इन दिनों प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जिस तरह अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं, उससे लगता है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। सोशल मीडिया पर तो जायसवाल को अभी से भारतीय क्रिकेट का नया सितारा बताया जा रहा है।
यशस्वी जायसवाल ने दिलीप ट्राफी में वेस्टजोन की ओर से साउथ जोन के खिलाफ 265 रन की शानदार पारी खेलकर तहलका मचा दिया है। यशस्वी महज सात प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 13 पारियों में 1015 रन बना चुके हैं और सबसे तेज 1000 रन बनाने के अमोल मजूमदार और रूसी मोदी के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। यशस्वी ने इन 7 मुकाबलों में 5 शतक लगाए हैं जिनमें दो बार 200 से अधिक रन बनाए हैं।  
साथ ही यशस्वी जायसवाल ने सबसे कम दिनों में 1000 रन बनाने के मामले में सर डॉन ब्रेडमैन के रोचक रिकार्ड की बराबरी की है। यशस्वी ने एक साल 223 दिन में 1000 रन बनाए हैं, जबकि डॉन ब्रेडमैन 11 जुलाई 1923 को इतने ही दिनों में 1000 रन पूरे किए थे। हालांकि ब्रेडमैन ने यह रिकार्ड टेस्ट करियर में स्थापित किया था। वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। टॉप पर इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ हैं जिन्होंने 244 दिनों में एक हजार रन बनाए, दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स का नाम आता है।
पूर्वी यूपी के भदोई जिले के सुरियावां नगर में शास्त्रीनगर निवासी श्री भूपेंद्र कुमार जायसवाल के होनहार पुत्र यशस्वी जायसवाल देश के लिए क्रिकेट खेलना का सपना लेकर बहुत कच्ची उम्र में मुंबई आ गए थे। यहां उन्होंने आजाद मैदान के तंबू में दिन गुजारे, गोलगप्पे बेचे, डेयरी की दुकान पर काम किया लेकिन क्रिकेटर बनने के अपने सपने का पीछा करना नहीं छोड़ा। यशस्वी का चयन जब अंडर-19 टीम में हुआ तो उनका संघर्ष भी दुनिया के सामने आया। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video